शाहपुर फगौता पीएचसी पर हंगामा, 3 माह से नहीं है डॉक्टर, फार्मेसिस्ट का भी तबादला
पिलखुवा। तीन माह से शाहपुर फगौता के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टर की तैनाती न होने और अव्यवस्थाओं पर मरीज तथा तीमारदारों का गुस्सा फूट पड़ा। मरीजों ने बुधवार को अस्पताल के बाहर हंगामा किया। एकमात्र फार्मेसिस्ट का तबादला किए जाने पर लोग झोलाछाप से इलाज कराने को मजबूर हैं।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि तीन माह पहले यहां से चिकित्सक का तबादला कर दिया गया, जिसके बाद कोई नहीं आया। कभी-कभी फार्मेसिस्ट आता था, उसे सपनावत सीएचसी भेज दिया गया। जबकि मिलक मढे़या, दहपा, कमालपुर, आलमपुर, नान, करनपुर जट्ट, सिवाया और फगौता आदि गांवों के मरीज पीएचसी में आते हैं। दमन सिंह ठाकुर ने बताया कि कई बार सीएचसी प्रभारी से लेकर एसडीएम तक से शिकायत की गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। बुधवार को लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से फोन पर शिकायत की, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर वे भड़क गए। मरीजों का गुस्सा देख वार्ड ब्वाय भी भाग गया। प्रदर्शनकारियों में अनवरी, धन्नो देवी, राजवती देवी, सरोज, राजबाला, मूर्ति, दुर्गा, रेश्मा, कामिनी, कोमल, गुडिया, पूजा, विकास, अनुज, अशोक, देशराज, महेंद्र सिंह, रिसीपाल, राजबहादुर सिंह, चमनसिंह, इंद्रपाल सिंह, मनीष, संजीव राणा, शेरसिंह, रिजवाना, जयनेंद्र सिंह आदि रहे।
धौलाना सीएचसी प्रभारी डॉ. राकेश कुमार का कहना है किसपनावत सीएचसी से डॉ. एलएन शर्मा का 18 मई को तबादला हुआ है। वे यहां से रिलीव भी हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है। संबंधित गांवों के मरीज सीएचसी पर भी आते हैं।