हापुड़ के तहसील चौपला स्थित गुरुद्वारे के जूता घर के रैक में मिली पांच माह की बच्ची
हापुड़। एक माता-पिता ने अपनी मासूम बच्ची को मंगलवार रात हापुड़ गुरुद्वारा में बने जूता घर के रैक में छोड़ दिया। पांच माह की बच्ची बिन मां के जाने कितने समय से वहां पड़ी थी। रात में अचानक गुरुद्वारे के सेवादार की नजर बच्ची पर पड़ी। गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों और पुलिस ने बच्ची के पैरेंट्स की काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
हापुड़ के तहसील चौपला स्थित गुरुद्वारा गुरुनानक दरबार यूपी सिक्ख मिशन परिसर में बने जूता घर के रैक में मंगलवार रात करीब 8:30 बजे सेवादार शांति सिंह को पांच माह की बच्ची दिखी। गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी ब्रजपाल सिंह ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी बच्ची के बारे में जानकारी का प्रयास किया। बच्ची के पास एक पोलीथीन में दूध की बोतल और कपड़े मिले। कोतवाल राजेंद्र सिंह का कहना है कि बच्ची को एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बच्ची कुपोषण का शिकार है। उसका इलाज शुरू कर दिया है। अब बच्ची की हालत खतरे से बाहर है।