पिलखुवा। एनएच-24 पर बुधवार शाम बाइकर्स ने छिजारसी पुलिस चौकी के पास बाइक सवार महिला के गले से सोने की चेन झपट ली। सड़क पर गिरी महिला ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। वहीं बहादुरी दिखाते हुए महिला के पति ने पीछाकर दोनों चेन स्नैचरों को दबोच लिया। बताया गया कि आरोपी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हैं।
गांव अतरौली निवासी जसवंत अपनी पत्नी चंचल के साथ बाइक से गाजियाबाद से घर लौट रहा था। छिजारसी पुलिस चौकी के पास बाइक सवार दो युवकों ने चलती बाइक पर ही चंचल की चेन झपट ली। चंचल सड़क पर गिर गयी। पीछे से आ रहे ट्रक का चालक ब्रेक न लगाता तो महिला कुचल गई होती। पत्नी की चिंता किये बगैर जसवंत ने बाइकर्स का पीछा किया और धौलाना कट के पास उनकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर रोक लिया तथा शोर मचा दिया। लोग बाइकर्स को पीटकर कोतवाली ले गए। जसवंत ने थाने में चेन स्नैचरों के खिलाफ तहरीर दी है। आरोपी एक इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक छात्र बताए गए हैं। पुलिस का कहना है कि पूछताछ जारी है।