ब्रजघाट पुलिस को चकमा देकर दो पशु तस्कर फरार
गढ़मुक्तेश्वर। ब्रजघाट पुलिस ने वध के लिए जा रहे छह पशुओं को मुक्त कराकर एक तस्कर को बंदी बनाने का दावा किया है। दो तस्कर फरार होने में कामयाब रहे।
पुलिस को हाईवे से पशु ले जाने की सूचना मिली। ब्रजघाट चौकी इंचार्ज रामरतन यादव ने पुलिस फोर्स के साथ ब्रजघाट गंगापुल के पास घेराबंदी की। दिल्ली की ओर से आ रहे एक कैंटर को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने उसकी स्पीड बढ़ा दी। पुलिस ने घेराबंदी कर कैंटर को रुकवाकर कासिम पुत्र बुनियाद निवासी चंदवार थाना असमौली भीमगर को बंदी बना लिया। जबकि दो लोग पुलिस को चकमा देकर भाग गए। रामरतन यादव ने बताया कि कैंटर से छह गायें मिली हैं। उन्हें संभल ले जाया जा रहा था।
कासिम ने फरार साथियों के नाम इमरान पुत्र अमानत और सलीम पुत्र दुन्नान निवासी ढकिया चमन थाने डिडौली (जेपीनगर) बताया है। तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।