हापुड़ (ब्यूरो)। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटला मेवतियान निवासी एक क्राकरी विक्रेता से जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर 40 हजार रुपये लूट लिए। व्यापारी राजीव विहार इलाके में बेहोश पड़ा मिला।
कोटला मेवतियान निवासी मुमत्याज (55) मेलों में क्राकरी की दुकान लगाता है। मुमत्याज मवाना क्षेत्र के गांव फलावदा में लगे मेले में सामान बेचकर आठ दिन बाद सोमवार शाम बस से घर लौट रहा था। वह करीब रात नौ बजे बस से उतरकर नगर के तहसील चौपला पर पहुंचा। कुछ दूर चलने पर कुछ युवकों ने मुमत्याज को नशीला पदार्थ सुंघा दिया और उससे 40 हजार रुपये लूट ले गए। राजीव विहार में स्टेट बैंक के पीछे मंगलवार सुबह मुमत्याज परिजनों को बेहोश पड़ा मिला। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि जहरखुरानी गिरोह ने मुमत्याज से 40 हजार रुपये लूट लिए हैं। उधर, पुलिस घटना की जानकारी से इंकार किया है।