पूर्व प्रधान को उठाने पर भड़क उठे लोग
हापुड़। राकेश त्यागी हत्याकांड में पूछताछ के लिए पुलिस ने अजराड़ा के पूर्व प्रधान बाबू खां को हिरासत में लिया। इस पर ग्रामीणों ने थाना हापुड़ देहात का घेराव किया। पुलिस तत्काल पूर्व प्रधान को धौलाना थाने ले आई।
किठौर रोड पर 13 मई की सुबह गांव अतराड़ा के पूर्व प्रधान पति राकेश त्यागी की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने पूछताछ के लिए गांव अजराड़ा के पूर्व प्रधान बाबू खां को हिरासत में लिया है। मंगलवार सुबह अजराड़ा, सलाई, गोंदी, सुलतानपुर के ग्रामीण थाना हापुड़ देहात पहुंचे और घेराव किया। पुलिस को कहना है कि बाबू खां को केवल पूछताछ के लिए लाया गया है। ग्रामीणों में आक्रोश देखकर एसओ धीरज सिंह उसे धौलाना थाना ले आए। फिर भी पुलिस की गाड़ी के पीछे सैकड़ों की संख्या में पूर्व प्रधान के समर्थक कार और बाइकों पर चल रहे थे। सीओ पवन कुमार यादव, सीओ (प्रशिक्षु), थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह यादव, एसओ बाबूगढ़, एसओ सिंभावली पुलिस बल थाने पहुंच गए। पुलिस की चार टीमों ने मेरठ, खरखौदा क्षेत्र, जिला ज्योतिबा फूलेनगर, और दिल्ली समेत के इलाके में ताबड़तोड़ दबिशें दी।
हाईवे पर जाम लगाकर घेरा थाना
गढ़मुक्तेश्वर। सुंदर हत्याकांड के आरोपियों की करने गिरफ्तारी न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे-24 पर जाम लगाकर थाने का घेराव किया। ग्रामीणों ने नारेबाजी कर पुलिस पर गुस्सा निकाला।
मुहम्मदपुर खुड़लिया के ग्रामीण मंगलवार को सिंभावली थाना पहुंचे। उन्होंने एनएच-24 पर जाम लगाकर वाहनों का आवागमन ठप कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कविता का कहना है कि हत्याकांड में नामजद मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं सकी है। कल्लो, बाला, प्रेमवती, गीता, राजवती, शकुंतला, बबीता, राम मोहन, गोपाल, सतबीर, रुमाल सिंह, भोजी, रामेश्वर, अमरजीत, रोहित, बब्बू, कंछिद, सचिन, कालू सिंह, सतेंद्र, सोनू का आरोप है कि पुलिस की सांठगांठ से कातिल खुलेआम घूम रहे हैें।