गढ़मुक्तेश्वर (ब्यूरो)। गढ़, बहादुरगढ़ और सिंभावली में हुई मारपीट की घटनाओं में मां बेटी समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ितों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव फरीदपुर गौंसाई में मामूली विवाद पर दो पक्ष भिड़ गए। संघर्ष में एक पक्ष से शकुंतला, उसका पुत्र दिनेश, पुत्री मोनी, पुत्रवधू संगीता और एक वर्षीय पोती आराधना घायल हो गई। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है। एसओ ने बताया कि आरोपी काले और उसके भाई भीष्म, सचिन एवं उसके भाई अनुज, लोकेश पर केस दर्ज कर लिया गया है। उधर, गांव आलमनगर निवासी तेजराम ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि पत्नी सीमा और पुत्री पुष्पा से रास्ते में गांव की एक महिला ने गाली-गलौज की और विरोध करने पर महिला के पति ने दोनों को पीट कर घायल कर दिया।
ग्रामीण को पीटकर किया जख्मी किया
गढ़। थाना गढ़ के गांव खिलवाई में दो भाइयों ने गांव के ही एक व्यक्ति को पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित बंटी पुत्र श्रीराम ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुंदर और मुंदर पुत्र फकीरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।