प्राधिकरण के वीसी ने सूची बनाने के दिए निर्देश
शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर लिया जायजा
कहा, शहर में बेतरतीब हो रहे हैं निर्माण
हापुड़। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राम ने सोमवार को एक बार फिर शहर के रेलवे रोड, फ्री गंज रोड समेत अनेक इलाकों का दौरा कर अवैध निर्माण और अवैध कालोनियों का जायजा लिया। अवैध निर्माणों की सूची बनाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि शहर में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण और अवैध कालोनी विकसित करने का काम चल रहा है। इससे शहर के विकास पर खराब असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सहायक अभियंताओं और अवर अभियंताओं को क्षेत्रों में चल रहे अवैध निर्माण और अवैध कालोनियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सूची के अलावा कोई अवैध निर्माण मिला तो संबंधित अवर अभियंता पर कार्रवाई होगी। जल्द ही शहर में अवैध निर्माण और अवैध कालोनियों के खिलाफ तेजी से अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ जल्द बैठक की जाएगी।
नये वित्त नियंत्रक ने कार्यभार संभाला
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के नये वित्त नियंत्रक विनोद कुमार लाल ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया। वह इससे पहले सहारनपुर में अपर आयुक्त (वित्त) के पद पर तैनात थे।