गोकशी के लिए कैंटर में भरकर ले जा रहे थे
तस्करों के पास से 1.15 लाख बरामद
हापुड़। बाबूगढ़ पुलिस ने एक कैंटर से गोकशी के लिए ले जाए जा रहे पांच पशुओं को मुक्त कराकर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से एक लाख 14 हजार नौ सौ रुपये बरामद भी हुए हैं।
एसओ बाबूगढ़ संजीव कुमार ने बताया कि थाने के पास ही पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। टीम ने मुरादाबाद की ओर से आ रहे एक कैंटर को रुकने का इशारा किया तो चालक ने स्पीड बढ़ा दी। पुलिस टीम ने घेरकर कैंटर सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कैंटर से छह बछड़े और एक भैंस मिली। सभी के पैर बंधे हुए थे। गिरफ्तार आरोपी गांव सैदपुर थाना बीबीनगर जिला बुलंदशहर निवासी सुनील, कोतवाली हापुड़ के मोहल्ला मोती कालोनी निवासी शाहीद और बिलाल हैं। वे पशु गोेकशी के लिए ला रहे थे। तस्कर गोवंश खरीदने के लिए 1.15 लाख रुपये भी अपने पास रखे थे।