गढ़मुक्तेश्वर (ब्यूरो)। गांव शाहपुर चौधरी निवासी युवा व्यापारी की रविवार सुबह दुकान की स्लैब से गिरकर मौत हो गई। बसपा जिलाध्यक्ष का भतीजा मात्र 5 फीट की ऊंचाई से गिरकर हादसे का शिकार हुआ।
गांव शाहपुर चौधरी निवासी बसपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह का भतीजा दीपक (23) गढ़-मेरठ रोड स्थित मध्य गंग नहर कालोनी के सामने दुकान करता था। वह भवन निर्माण सामग्री और सेनेट्री का सामान बेचता था। रविवार सुबह ात बजे दीपक दुकान में बने करीब पांच फीट ऊंचे स्लैब से कमोड सीट उतार रहा था, तभी वह संतुलन बिगड़ने से सिर के बल गिरकर बेहोश हो गया। उसके चाचा देवेंद्र तत्काल उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। पूर्व बसपा विधायक हाजी शब्बन, जिला पंचायत सदस्य अरविंद सोम, मुहम्मद अकरम, दिनेश गर्ग, कांग्रेस शहराध्यक्ष हरीश पुरुषोत्तम, रिहान चौधरी, ब्रह्मानंद गौतम, रियाज खां, जहीन चौधरी, हाजी इमामुद्दीन, रविंद्र बिल्लू, सुखबीर प्रेमी, प्रधान गुड्डू भइया आदि शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।
साइकिल से गिरकर वृद्ध की मौत
गढ़। साप्ताहिक पैठ से लौट रहे वृद्ध की साइकिल से गिरकर मौके पर ही मौत हो गई। गांव बागड़पुर निवासी वेदप्रकाश (60) पुत्र परमानंद शर्मा रविवार रात करीब आठ बजे साइकिल से गढ़ की पैठ से लौट रहा था। गढ़-चौपला रोड पर अंबा टाकीज के पास वह अचानक नीचे गिर गया। उसने तत्काल दम तोड़ दिया।