पुलिस ने मोहल्ला चाहशोर के एक घर से दबोचा
तीन मोबाइल और 8200 रुपये बरामद
हापुड़ (ब्यूरो)। कोतवाली पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में तीन लोगों को मोहल्ला चाहशोर के एक घर गिरफ्तार किया है। मौके से तीन मोबाइल और 8200 रुपये बरामद हुए हैं।
पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला चाहशोर के एक घर में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है। पुलिस टीम ने छापा मारकर चाहशोर खारी कुआं निवासी अंकुर, अमर, विशाल को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन मोबाइल, 8200 रुपये और एक पर्चा मिला, जिस पर सट्टे का हिसाब लिखा था। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया गया है।
पहले भी पकड़े गए हैं सटोरिए
हापुड़। कोतवाली पुलिस ने करीब दो साल पहले क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में एक पालिका सदस्य समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था।