कई पैकेट केमिकल और उपकरण बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
हापुड़। खाद्य सुरक्षा विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मोहल्ला कासिमपुरा में छापा मारकर नकली देशी घी बनाने के धंधे का भंडाफोड़ किया। टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मौके से एक-एक किलोग्राम के 35 घी के पैकेट, केमिकल और उपकरण बरामद किए हैं। नकली घी मथुरा की एक डेयरी के नाम से बनाए जा रहे थे।
रविवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के निरीक्षक कृष्ण गोपाल यादव ने कोतवाली पुलिस की टीम के साथ मोहल्ला कासिमपुरा में मोबीन के घर पहुंचे। टीम ने मोबीन को नकली देशी घी बनाते हुए पकड़ लिया। टीम ने मौके से मथुरा की श्री नंदगोपाल डेयरी के नाम से बनी 35 एक-एक किलो की घी की थैली, 47 पाउच, खुशबू के लिए डाला लाने वाला केमिकल और उपकरण बरामद कर आरोपी मोबिन को गिरफ्तार कर लिया।
खाद्य सुरक्षा विभाग के निरीक्षक ने बताया कि काफी दिनों से
सूचना मिल रही थी कि हापुड़ में नकली घी बन रहा है। इस पर छापा मार कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि शहर के कई इलाकों
में भी मिलावटी सामान बेचे जाने की सूचना है। वहां भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।
उधर, आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह इस घी को तैयार कर आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करता है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र गौतम ने बताया कि आरोपी से इस धंधे में जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है।
सेहत के साथ खिलवाड़
नकली घी सेहत के लिए बेहद खतरनाक है। चिकित्सक गौरव मित्तल का कहना है कि मिलावटी घी खाने से उच्च रक्तचाप, हृदय संबंधित बीमारियों के साथ किडनी भी खराब हो सकती है। इसके अलावा पेट के रोग भी हो सकते हैं।