गढ़मुक्तेश्वर (ब्यूरो)। ब्रजघाट से मारुति वैन चोरी कर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने मेरठ सीमा में नाकेबंदी कराकर दबोच लिया। चोरों ने नानपुर चौकी का बैरियर तोड़ दिया।
दिल्ली की स्वरूप विहार निवासी मोनूपाल पुत्र धर्मपाल शनिवार रात गंगा स्नान कर परिवार संग मारुति वैन से ब्रजघाट आया था। रात करीब 10 बजे उसकी वैन धर्मशाला के बाहर से चोरी हो गई। मोनूपाल ने तत्काल को पुलिस को सूचना दी। पुलिस घेराबंदी कर मेरठ रोड पर वैन के पीछे लग गई, लेकिन चोर नानपुर चेकपोस्ट को तोड़कर मेरठ की ओर बढ़ गए। सूचना पर किठौर पुलिस ने मेरठ रोड पर नाकाबंदी कर दी। किठौर में पहुंचकर बदमाशों को वैन रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।