खड़खड़ी-वझीलपुर में लुटेरों का कहर
जानकारी पर बदमाशों को ग्रामीण ने घेरा
दोनों ओर से हुई फायरिंग, 3 को दबोचा
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के खड़खड़ी और वझीलपुर गांव के जंगल में रविवार तड़के आधा दर्जन बदमाशों ने राहगीरों पर जमकर कहर बरपाया। लुटेरों ने बाइक सवार तीन लोगों को बंधक बनाकर मारपीट की और उनसे दो बाइक, सोने की चेन और नगदी लूट ली। इसी बीच बंधन मुक्त हुए एक पीड़ित के शोर मचाने पर खड़खड़ी गांव के लोग टूट पड़े। लोगों ने बदमाशों को घेर लिया। फायरिंग के बाद भी लोग नहीं डरे और तीन बदमाशों को दबोच लिया। जबकि तीन लुटेरे फरार हो गए। लोगों ने पकड़े गए बदमाशों की पिटाई की। सूचना पर भी पुलिस नहीं पहुंची तो खुद थाने पहुंचे और लुटेरों को पुलिस के हवाले किया।
रविवार तड़के करीब चार बजे खड़खड़ी निवासी राजू और बूंदी राम बाइक से असरा गांव स्थित खेत में पानी देने जा रहे थे। गांव से निकलते ही आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने दोनों को रोक लिया और मारपीट कर उन्हीं के कपड़ों से बंधक बना कर ईख के खेत में डाल दिया और बाइक लूट ले लिए।
बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह बूंदीराम मुक्त हुआ और शोर मचाता हुआ गांव की ओर भागा। जानकारी पर सैकड़ों ग्रामीण लाठी-डंडे और लाइसेंसी असलहा लेकर मौके पर दौड़ पड़े। इस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। ग्रामीणों ने भी साहस का परिचय देते हुए जवाबी फायरिंग की। इसी दौरान तीन बदमाश लूटी गई बाइक को लेकर फरार हो गए। जबकि तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने दबोच लिया और जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा। तीनों लुटेरों को लेकर ग्रामीण खुद थाना देहात पहुंचे और पुलिस के हवाले कर दिया।
उधर, गांव सूदना निवासी नरेश त्यागी शनिवार रात करीब 11 बजे गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह वझीलपुर तिराहे के पास पहुंचे तो आधा दर्जन बदमाशों ने घेर लिया। लुटेरों ने बंधक बनाकर उनसे बाइक, सोने की चेन और दो हजार रुपये लूट लिए। नरेश किसी तरह बंधनमुक्त हुए और ग्रामीणों को सूचना दी। रविवार सुबह खड़खड़ी में बदमाशों के पकड़े जाने पर पीड़ित थाने पहुंचा, लेकिन वह पकड़े गए आरोपी को पहचान नहीं सका। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी। पिटाई के बाद लुटेरों को थाने पहुंचाया