तहसील चौपला के पास एचपीडीए ने की कार्रवाई
हापुड़। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने शनिवार को अपराह्न करीब तीन बजे तहसील चौपला के पास गढ़ रोड पर निर्माणाधीन मिनी मॉल को सील कर दिया। गौरतलब है कि शुक्रवार को प्राधिकरण वीसी श्रीराम ने इस मिनी मॉल का औचक निरीक्षण किया था, जिसके बाद इसे सील करने के आदेश दिए थे।
निरीक्षण के दौरान मॉल में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण के तमाम नियम कानून ताक पर रखकर बेसमेंट में पार्किग की जगह भी दुकानों के पिलर खड़े कर दिये गए ।
वीसी के आदेश के बाद शनिवार को सहायक अभियंता ए के भटनागर ने मॉल मुख्य गेट पर प्लास्टिक के रस्से बांधकर रास्ते को सील कर दिया। इसी के साथ मिनी मॉल के पार्टनर /मालिकों को हिदायत दी गयी है कि अगर प्राधिकरण के अधिकारियों की स्वीकृति मिले बिना अगर उक्त सील तोड़ी तो सख्त वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। इससे निर्माण कार्य भी रूक गया।