ट्रांसफार्मर ‘बेदम’.. पानी बिजली को तरसे लोग
हापुड़। गर्मी में ट्रांसफार्मर भी जवाब दे रहे हैं। शनिवार सुबह पांच बजे रेलवे रोड के ट्रांसफार्मर में आई खराबी के कारण करीब तीस मोहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसके कारण लोग दिनभर गर्मी में पसीना पोंछते नजर आए। कई मोहल्लों के लोग पेयजल समस्या से भी जूझे। करीब 6 घंटे बाद ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने के बाद आपूर्ति बहाल हो सकी। रेलवे रोड के फीडर नंबर-8 पर लगे ट्रांसफार्मर से पिछले दो दिनों से लोग परेशान हैं। शुक्रवार देर रात भी ओवरलोडिंग से ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। शनिवार सुबह पांच बजे इस फीडर से जुड़े रेलवे रोड, आर्य नगर, जवाहर गंज, ज्ञान लोक, चंडी रोड, सत्तीवाड़ा, रघुवीर गंज, फ्री गंज रोड, गढ़ रोड सहित लगभग तीस मोहल्लों में आपूर्ति चरमरा गई। इस संबंध में एक्सईएन ने बताया कि ट्रांसफार्मर की सीटी खराब हो गई थी।
बिजली आपूर्ति सुधारो वरना आंदोलन
हापुड़। हापुड़ स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की शनिवार को हुई बैठक में यूपी उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने कहा कि हापुड़ क्षेत्र को 18 घंटे आपूर्ति मिलनी चाहिए, लेकिन 8 से 10 घंटे की आपूर्ति से जीना मुहाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या के लिए एक प्रतिनिधि मंडल लखनऊ में कंट्रोल अफसरों से भी मिला। वहां पता चला कि नगर को 18 घंटे सप्लाई दी जा रही है। यह सुनकर प्रतिनिधि मंडल के होश उड़ गए। इससे ज्ञात हुआ कि कटौती हापुड़ से ही हो रही है। व्यापारी एक्सईएन से मिले तो उन्होंने बताया कि मंगलवार को माहेश्वरी मंदिर की धर्मशाला में कैंप लगाकर मीटरों का लोड बढ़ाया जाएगा। अमन और विजय अग्रवाल ने कहा कि बिजली की समस्या दूर न हुई तो वह आंदोलन करेंगे। बैठक में संजय सिंघल, अमित मित्तल, अमित गुप्ता आदि थे।
ट्रांसफार्मर ‘बेदम’.. पानी बिजली को तरसे लोग
हापुड़। गर्मी में ट्रांसफार्मर भी जवाब दे रहे हैं। शनिवार सुबह पांच बजे रेलवे रोड के ट्रांसफार्मर में आई खराबी के कारण करीब तीस मोहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसके कारण लोग दिनभर गर्मी में पसीना पोंछते नजर आए। कई मोहल्लों के लोग पेयजल समस्या से भी जूझे। करीब 6 घंटे बाद ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने के बाद आपूर्ति बहाल हो सकी। रेलवे रोड के फीडर नंबर-8 पर लगे ट्रांसफार्मर से पिछले दो दिनों से लोग परेशान हैं। शुक्रवार देर रात भी ओवरलोडिंग से ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। शनिवार सुबह पांच बजे इस फीडर से जुड़े रेलवे रोड, आर्य नगर, जवाहर गंज, ज्ञान लोक, चंडी रोड, सत्तीवाड़ा, रघुवीर गंज, फ्री गंज रोड, गढ़ रोड सहित लगभग तीस मोहल्लों में आपूर्ति चरमरा गई। इस संबंध में एक्सईएन ने बताया कि ट्रांसफार्मर की सीटी खराब हो गई थी।
बिजली आपूर्ति सुधारो वरना आंदोलन
हापुड़। हापुड़ स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की शनिवार को हुई बैठक में यूपी उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने कहा कि हापुड़ क्षेत्र को 18 घंटे आपूर्ति मिलनी चाहिए, लेकिन 8 से 10 घंटे की आपूर्ति से जीना मुहाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या के लिए एक प्रतिनिधि मंडल लखनऊ में कंट्रोल अफसरों से भी मिला। वहां पता चला कि नगर को 18 घंटे सप्लाई दी जा रही है। यह सुनकर प्रतिनिधि मंडल के होश उड़ गए। इससे ज्ञात हुआ कि कटौती हापुड़ से ही हो रही है। व्यापारी एक्सईएन से मिले तो उन्होंने बताया कि मंगलवार को माहेश्वरी मंदिर की धर्मशाला में कैंप लगाकर मीटरों का लोड बढ़ाया जाएगा। अमन और विजय अग्रवाल ने कहा कि बिजली की समस्या दूर न हुई तो वह आंदोलन करेंगे। बैठक में संजय सिंघल, अमित मित्तल, अमित गुप्ता आदि थे।