एसडीएम ने टीम के साथ मारा छापा
पांच ट्रैक्टर-ट्राली और दो जेसीबी सीज
रेलवे स्टेशन रोड के पास की जा रही खुदाई
गढ़मुक्तेश्वर। नगर में विकसित हो रही एक कालोनी में शनिवार को मिट्टी खनन का गोरखधंधा पकड़ा गया। प्रशासनिक टीम ने एसडीएम केे नेतृत्व में कालोनी मेें छापा मारकर पांच ट्रैक्टर-ट्राली और जेसीबी सीज की है। पुलिस ने वाहनों को जब्त कर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र में नगर में रेलवे स्टेशन रोड के पास विकसित हो रही एक कालोनी में शनिवार को एसडीएम पुष्पराज सिंह ने छापा मारा। एसडीएम ने मौके पर मिट्टी से लदी पांच ट्रैक्टर-ट्राली और दो जेसीबी को कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया।
नायब तहसीलदार अशोेक त्यागी ने बताया कि स्टेशन रोड पर अवैध रूप से मिट्टी खनन होने की जानकारी मिली थी। माफिया यहां से मिट्टी खुदाई कर बेच रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वाहनों को जब्त कर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
हालांकि एसडीएम के छापे के दौरान खनन माफिया भागने में कामयाब रहे। कोतवाल केपी सिंह ने बताया कि क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस टीम तैयार की गई है।