गढ़मुक्तेश्वर (ब्यूरो)। गांव भरना की दो युवतियों ने सिंभावली में ज्वैलर्स पर मरम्मत के लिए दिए कुंडल न देने का आरोप लगाकर ठगने की कोशिश की। हंगामा देखकर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में युवतियों ने कुंडल ठीक कराने के बाद पहनते हुए देखा। पुलिस ने युवतियों को फटकार कर भगा दिया। गांव भरना की दो युवतियां शुक्रवार को सिंभावली स्थित कृष्णा ज्वैलर्स के यहां कुंडल मरम्मत कराने के लिए आईं। शनिवार को फिर से दोनों युवतियां अन्य महिलाओं के साथ दुकान पर पहुंची और अपने कुंडल वापस मांगे। दुकानदार ने कहा कि कुंडल तो आप कल ही ले गई थीं। हंगामा देखकर पुलिस ने वहां पहुंची और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में शुक्रवार की कहानी देखी। जिसमें महिलाएं कुंडल पहनकर वापस चली गईं थी। सच्चाई पता चलने पर पुलिस ने युवतियों को फटकार भगा दिया।
छात्रा के बैंक खाते से 10 हजार उड़ाए
गढ़मुक्तेश्वर (ब्यूरो)। मुहम्मदपुर खुड़लिया गांव निवासी हाईस्कूल की छात्रा के खाते से किसी ने एटीएम के द्वारा 10 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित प्रियंका पुत्र विनोद हाईवे किनारे स्थित जनता स्कूल में पढ़ती है। उसका पंजाब नेशनल बैंक की सिखैड़ा शाखा में खाता है। उसके खाते में 27 हजार रुपये जमा थे। जब छात्रा ने यूको बैंक शाखा के एटीएम से 12 हजार रुपये निकाले तो उसमें केवल पांच हजार रुपये बैलेंस दिखाया गया। जांच में पता लगा कि किसी दूसरे स्थान के एटीएम से प्रियंका के खाते से 15 मई को 10 हजार निकाले गए हैं। पीड़ित छात्रा ने शाखा प्रबंधक से शिकायत की है।