गांव जखेड़ा स्थित पीएचसी में ग्रामीणों ने काटा हंगामा
गढ़मुक्तेश्वर। सिंभावली ब्लाक के गांव जखैड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर न तो दवाई है और न ही पट्टी। शनिवार को जब चिकित्सक भी गायब मिले तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। कामरेड धर्मेंद्र तोमर के नेतृत्व में प्रधान रिंकू पाल, मास्टर सुनयपाल, मंगलू, अंगनू, बुूद्धू, सुभाष, ओमपाल, नीरज, अनवार, देवेंद्र सोनू, आदिल, ऋषिपाल तथा राजू ने अस्पताल पर पहुंचकर प्रदर्शन व नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि आसपास के गांव राजपुर, सलोनी, ढोलपुर, सिंगनपुर तथा जमालपुर के ग्रामीण भी यहां इलाज कराने आते हैं, लेकिन चिकित्सा प्रभारी आज तक नहीं मिले। वार्ड ब्वाय ही खुद को प्रभारी बताता है। प्राथमिक अस्पताल के प्रभारी डॉ. दिनेश भारती का मोबाइल मिलाया तो बंद मिला। सिंभावली के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. संजीव कहते हैं कि इस मामले की जांच कराई जाएगी।