गढ़मुक्तेश्वर। दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक किसान की मौत हो गई। जबकि शिक्षामित्र सहित दो लोग से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव डेहरा रामपुर निवासी सुखबीर पुत्र श्यौराज शुक्रवार सुबह अपने भतीजे पीके पुत्र मुनेश के साथ बाइक से मेरठ गया था। लौटने के दौरान मेरठ रोड स्थित कस्बा किठौैर में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सुखबीर और पीके गिर गए। सिर में ज्यादा चोट लगने के कारण सुखबीर (40) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीके घायल हो गया। शाम करीब पांच बजे शव डेहरा गांव पहुंचने पर सुखबीर के परिवार में कोहराम मच गया। उधर, हाईवे स्थित गांव अल्लाबख्शपुर के पास आल्टो की टक्कर से बाइक सवार शिक्षामित्र गोपाल पुत्र रामौतार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैंटर से कार को मारी टक्कर, 4 लोग घायल
पिलखुवा। हाईवे पर सेंट्रो सवार किन्नरों को कैंटर सवार मनचलों ने आतंकित करने के बाद और कैंटर से टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने कैंटर जब्त कर लिया है। जबकि आरोपी फरार हैं। गाजियाबाद निवासी किन्नर सलमान, सिमरन, शिवम और मोना बृहस्पतिवार रात हापुड़ के एक सम्मलेन में शरीक होकर सेंट्रो से लौट रहे थे। पिलखुवा में डूहरी भट्ठे के पास किन्नर पानी पीने के लिए रुके। तभी पीछे से एक कैंटर में आए छह युवकों ने उनसे अभद्रता शुरू कर दी। किन्नर कार में बैठकर चल दिये तो कैंटर से युवकों ने कार को साइड मार दी। जिससे कार कैंटर के पीछे घुस गई। हादसे में चारों किन्नर घायल हो गये। कैंटर छोड़कर आरोपी भाग गए।
एल्टो की टक्कर से 3 जख्मी
हापुड़। कचहरी के पास एक अनियंत्रित कार की चपेट में आकर दो रिक्शे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और एक रिक्शे में सवार फरीदनगर थाना भोजपुर निवासी उर्मिला और नगर के मोहल्ला किठौरिया मोहल्ला निवासी माया व रिक्शा चालक गंगापुरा निवासी विजेन्द्र भी घायल हो गया। घायलों को नगर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।