{"_id":"16411","slug":"Hapur-16411-112","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिजली-पानी रुलाए, लोग बिलबिलाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिजली-पानी रुलाए, लोग बिलबिलाए
Hapur
Updated Fri, 18 May 2012 12:00 PM IST
प्रदर्शन करके प्रशासन पर गुबार निकाल रहे हैं लोग
हापुड़/गढ़/पिलखुवा। एक ओर गर्मी तो दूसरी ओर बिजली-पानी की किल्लत। जनपद की तीनों तहसीलों के लोग इस संकट से जूझ रहे हैं। विद्युत निगम के दावों का फ्यूज उड़ गया है। वहीं, जलकल विभाग भी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहा। रोज की तरह बृहस्पतिवार को भी बिजली संकट और पेयजल की किल्लत ने लोगों को खूब छकाया। कहीं यूं ही बिजली नहीं नसीब हो रही तो कहीं ज्यादा लोड की मार नहीं सहने वाले ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं।
गढ़ में तीन माह से फुंका है ट्रांसफार्मर
गढ़ । तीन महीने से फुंके बिजली के ट्रांसफार्मर के अब तक ठीक न होने पर गुस्साए जखैड़ा के ग्रामीणों ने विद्युत निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि बिल वसूली के लिए आने पर कर्मचारियों को बंधक बनाया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि चार माह पहले 100 केवीए क्षमता वाला ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर सर्वे हुआ था, लेकिन आज तक महज 25 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है, जो भी पिछले तीन माह से फुंका हुआ है। वहांपर अमित कुमार, धर्मेन्द्र तोमर, मास्टर फारुख, अंसार, फारुख काज़ी, मास्टर सुनयपाल, निरोत्तम, सुखदेव, नारायण, मास्टर साजिद आदि मौजूद रहे।
गढ़-ब्रजघाट को मात्र 6 घंटे बिजली
गढ़। लखनऊ से आए आदेश के अनुसार गढ़-ब्रजघाट को 11 घंटे बिजली मिलनी थी, जिसमें घंटों का रोस्टर है। इस दौरान गड़बड़ी और लो वोल्टेज भी समस्या है। 24 घंटे के दौरान मात्र 6 घंटे बिजली मिलने से शहर में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है, जबकि इनवर्टर भी चार्ज नहीं हो पाए है।
सबली के लोगों ने मांगी बिजली
हापुड़। गांव सबली में लंबे-लंबे बिजली कटौती से गुस्साए लोगों ने सपा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार के साथ मिलकर ईओ और एसडीएम हापुड़ को पत्र लिखकर गांव में विद्युत व्यवस्था सुधारने की मांग की है। पत्र में बताया है कि सबली गांव को प्रीत विहार के बिजलीघर से बिजली आपूर्ति की जाती है, लेकिन बिजली सप्लाई चालू होने के बाद बार बार आपूर्ति ठप हो जाती है, जिसे ठीक करने के नाम पर कई कई घंटे लगते हैं। पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में नरेश गिरी, हरीश कुमार, अशोक, सुरेश, सनी त्यागी, नीरज त्यागी. निरोत्तम, अनिल, इश्तयाक, जसवंत, बिजेन्द्र कोरी, नानक नेता, सुरेन्द्र वाल्मीकि शामिल हैं।
कई इलाकों में पानी नहीं
हापुड़। फायर स्टेशन के पास लगे पालिका का नलकूप करीब दो दिन पहले तेल निकलने के बाद बंद हो गया। इससे देवलोक कालोनी, शिवपुरी, त्यागी नगर, जेके कालोनी, स्वर्ग आश्रम रोड, आनंद लोक समेत अनेक इलाकों में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। मोहल्ला भगवती गंज में लगा नलकूप की मोटर बुधवार को फुंक गई। इससे भगवती गंज, प्रताप बिल्डिंग, इंद्रलोक, पक्का बाग, भगवानपुरी, पन्नापुरी, कन्यापुरी, कविनगर सहित दर्जनों मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। पालिका के पीएलआई ने बताया कि भगवती गंज वाले नलकूप में शुक्रवार दोपहर तक नई मोटर डलवा दी जाएगी, जबकि फायर स्टेशन के पास के नलकूप की मोटर सही कराई जा रही है।
पिलखुवा में सड़कों पर उतरी महिलाएं
पिलखुवा। न्यू आर्यनगर में शिकायत करने के एक महीने बाद भी टूटी पाइप लाइन न बदलने से गुस्साई महिलाओं ने गुरुवार को पालिका के जलकल विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। महिलाओं ने बताया कि मोहल्ले की पीर वाली गली में एक माह से पेयजल पाइप लाइन टूटी हुई है। एक माह के भीतर एक भी कर्मचारी क्षतिग्रस्त लाइन को देखने के लिए नहीं पहुंचा है। इस कारण घर में पहुंचने वाला पानी भी दूषित हो रहा है। शीघ्र पाइप लाइन सही न होने पर मोहल्ले के लोगों ने पालिका का घेराव कर आन्दोलन की चेतावनी दी है। जलकल विभाग के जेई का कहना है कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। फिर भी कर्मचारी लाइन सही करने के लिए तुरंत भेज रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में कमला, राजेन्द्री, कम्मो, कस्तूरी, बीरी, महेन्द्री, तारो, जग्गो, कलिया, प्रदीप, विशाल, रवि, रंजीत पप्पू, संजू, चेतनप्रकाश, अरुण आदि थे।
5 मोहल्लों को आज बिजली नहीं
पिलखुवा। नगर के पांच मोहल्लों को शुक्रवार को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई नहीं मिलेगी, क्योंकि मंडी मोहल्ले में रखे 1000 केवीए के ट्रांसफार्मर पर कार्य होगा। जेई ने बताया कि मोहल्ला मंडी में लगे 1000 केवीए के ट्रांसफार्मर से अशोकनगर, लुहारान, मंडी, रमपुरा आदि मोहल्लों को बिजली सप्लाई जाती है। शुक्रवार को इस ट्रांसफार्मर पर मरम्मत कार्य व विद्युुत लाइन मेन्टीनेंस कार्य होगा।
प्रदर्शन करके प्रशासन पर गुबार निकाल रहे हैं लोग
हापुड़/गढ़/पिलखुवा। एक ओर गर्मी तो दूसरी ओर बिजली-पानी की किल्लत। जनपद की तीनों तहसीलों के लोग इस संकट से जूझ रहे हैं। विद्युत निगम के दावों का फ्यूज उड़ गया है। वहीं, जलकल विभाग भी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहा। रोज की तरह बृहस्पतिवार को भी बिजली संकट और पेयजल की किल्लत ने लोगों को खूब छकाया। कहीं यूं ही बिजली नहीं नसीब हो रही तो कहीं ज्यादा लोड की मार नहीं सहने वाले ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं।
गढ़ में तीन माह से फुंका है ट्रांसफार्मर
गढ़ । तीन महीने से फुंके बिजली के ट्रांसफार्मर के अब तक ठीक न होने पर गुस्साए जखैड़ा के ग्रामीणों ने विद्युत निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि बिल वसूली के लिए आने पर कर्मचारियों को बंधक बनाया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि चार माह पहले 100 केवीए क्षमता वाला ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर सर्वे हुआ था, लेकिन आज तक महज 25 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है, जो भी पिछले तीन माह से फुंका हुआ है। वहांपर अमित कुमार, धर्मेन्द्र तोमर, मास्टर फारुख, अंसार, फारुख काज़ी, मास्टर सुनयपाल, निरोत्तम, सुखदेव, नारायण, मास्टर साजिद आदि मौजूद रहे।
गढ़-ब्रजघाट को मात्र 6 घंटे बिजली
गढ़। लखनऊ से आए आदेश के अनुसार गढ़-ब्रजघाट को 11 घंटे बिजली मिलनी थी, जिसमें घंटों का रोस्टर है। इस दौरान गड़बड़ी और लो वोल्टेज भी समस्या है। 24 घंटे के दौरान मात्र 6 घंटे बिजली मिलने से शहर में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है, जबकि इनवर्टर भी चार्ज नहीं हो पाए है।
सबली के लोगों ने मांगी बिजली
हापुड़। गांव सबली में लंबे-लंबे बिजली कटौती से गुस्साए लोगों ने सपा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार के साथ मिलकर ईओ और एसडीएम हापुड़ को पत्र लिखकर गांव में विद्युत व्यवस्था सुधारने की मांग की है। पत्र में बताया है कि सबली गांव को प्रीत विहार के बिजलीघर से बिजली आपूर्ति की जाती है, लेकिन बिजली सप्लाई चालू होने के बाद बार बार आपूर्ति ठप हो जाती है, जिसे ठीक करने के नाम पर कई कई घंटे लगते हैं। पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में नरेश गिरी, हरीश कुमार, अशोक, सुरेश, सनी त्यागी, नीरज त्यागी. निरोत्तम, अनिल, इश्तयाक, जसवंत, बिजेन्द्र कोरी, नानक नेता, सुरेन्द्र वाल्मीकि शामिल हैं।
कई इलाकों में पानी नहीं
हापुड़। फायर स्टेशन के पास लगे पालिका का नलकूप करीब दो दिन पहले तेल निकलने के बाद बंद हो गया। इससे देवलोक कालोनी, शिवपुरी, त्यागी नगर, जेके कालोनी, स्वर्ग आश्रम रोड, आनंद लोक समेत अनेक इलाकों में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। मोहल्ला भगवती गंज में लगा नलकूप की मोटर बुधवार को फुंक गई। इससे भगवती गंज, प्रताप बिल्डिंग, इंद्रलोक, पक्का बाग, भगवानपुरी, पन्नापुरी, कन्यापुरी, कविनगर सहित दर्जनों मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। पालिका के पीएलआई ने बताया कि भगवती गंज वाले नलकूप में शुक्रवार दोपहर तक नई मोटर डलवा दी जाएगी, जबकि फायर स्टेशन के पास के नलकूप की मोटर सही कराई जा रही है।
पिलखुवा में सड़कों पर उतरी महिलाएं
पिलखुवा। न्यू आर्यनगर में शिकायत करने के एक महीने बाद भी टूटी पाइप लाइन न बदलने से गुस्साई महिलाओं ने गुरुवार को पालिका के जलकल विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। महिलाओं ने बताया कि मोहल्ले की पीर वाली गली में एक माह से पेयजल पाइप लाइन टूटी हुई है। एक माह के भीतर एक भी कर्मचारी क्षतिग्रस्त लाइन को देखने के लिए नहीं पहुंचा है। इस कारण घर में पहुंचने वाला पानी भी दूषित हो रहा है। शीघ्र पाइप लाइन सही न होने पर मोहल्ले के लोगों ने पालिका का घेराव कर आन्दोलन की चेतावनी दी है। जलकल विभाग के जेई का कहना है कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। फिर भी कर्मचारी लाइन सही करने के लिए तुरंत भेज रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में कमला, राजेन्द्री, कम्मो, कस्तूरी, बीरी, महेन्द्री, तारो, जग्गो, कलिया, प्रदीप, विशाल, रवि, रंजीत पप्पू, संजू, चेतनप्रकाश, अरुण आदि थे।
5 मोहल्लों को आज बिजली नहीं
पिलखुवा। नगर के पांच मोहल्लों को शुक्रवार को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई नहीं मिलेगी, क्योंकि मंडी मोहल्ले में रखे 1000 केवीए के ट्रांसफार्मर पर कार्य होगा। जेई ने बताया कि मोहल्ला मंडी में लगे 1000 केवीए के ट्रांसफार्मर से अशोकनगर, लुहारान, मंडी, रमपुरा आदि मोहल्लों को बिजली सप्लाई जाती है। शुक्रवार को इस ट्रांसफार्मर पर मरम्मत कार्य व विद्युुत लाइन मेन्टीनेंस कार्य होगा।