हापुड़ (ब्यूरो)। अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले शिवभक्तों के लिए अच्छी खबर है। बुलंदशहर रोड स्थित मुख्य डाकघर पर 19 मई से अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले शिवभक्तों का पंजीकरण शुरू किया जायेगा। पंजीकरण फार्मों के डाकघर में देरी से पहुंचने के कारण शनिवार से भक्तों का पंजीकरण प्रारंभ किया जायेगा। अमरनाथ यात्रा का पंजीकरण कराने के लिए इच्छुक शिव भक्त शनिवार से डाकघर में पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण और फार्म शुल्क के लिए डाकघर द्वारा प्रत्येक भक्त से 20 रुपये लिये जायेंगे। फार्म में भक्तों को अपने ब्लड ग्रुप के साथ स्वास्थ्य प्रमाण पत्र संबंधित जानकारी उपलब्ध करानी आवश्यक होगी। पोस्टमास्टर डीके राजपूत ने बताया कि मुख्यालय द्वारा अमर नाथ यात्रा के लिए पंजीकरण की जानकारी डाकघर को मिल चुकी है, परन्तु समय पर फार्म उपलब्ध न होने के कारण शनिवार से ही पंजीकरण शुरू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ से पंजीकरण फार्म भेजे जा चुके हैं, जिनकी शुक्रवार शाम तक डाकघर में पहुंचने की संभावना है। फार्म पहुंचते ही शनिवार से यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया जायेगा।