आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े लोग
नगर के मोहल्ला चंद्रलोक की घटना
हापुड़। चंद्रलोक कालोनी निवासी एक व्यक्ति को मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने पीटकर उसका छोटा हाथी वाहन छीन लिया। इसेे लेकर मोहल्ले की लोगों ने कोतवाली में प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
प्रदर्शनकारियाें ने पुलिस को बताया कि जयप्रकाश ने छोटा हाथी वाहन मोहल्ले के ही एक व्यक्ति से 83 हजार रुपये में खरीदा था। उसने पूरी रकम भी अदा कर दी। लेनदेन में तय हुआ था कि स्टांप पर लिखा जाएगा, लेकिन बाद में विक्रेता ने मना कर दिया। आरोप है कि 11 मई की रात आरोपी विक्रेता साथियों संग साथी जयप्रकाश के घर आया और उसे घायल कर छोटा हाथी ले गया। जयप्रकाश की पत्नी मंजू शर्मा का आरोप है कि उसे और बच्चों को भी पीटा गया। आसपास लोगों के आने पर आरोपी भाग गए। लोगों ने पुलिस से छोटा हाथी वापस दिलाने और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।