गढ़ में बंगलूरू की टीएलसी कंपनी को लगाया चूना
एसबीआई की गढ़ शाखा से निकाली गई रकम
चेक स्कैन कर की ठगी, नाम-पता भी निकला फर्जी
गढ़मुक्तेश्वर। ठग ने 532 रुपये के चेक में खेलकर बंगलूरू की टीएलसी कंपनी को 1.82 लाख रुपये का चूना लगा दिया। स्कैन कर बनाए गए फर्जी चेक से भारतीय स्टेट बैंक की गढ़ शाखा से रकम निकाल ली गई। कंपनी की ओर से बैंक शाखा में आई रिपोर्ट से फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ। बैंक प्रबंधक ने ठग के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
जिला मुरादाबाद के चंदौसी निवासी एक व्यक्ति ने एसबीआई की चंदौसी शाखा में खाता खुलवाया और बंगलूरू की टीएलसी कंपनी का 1.82 लाख चेक गढ़ शाखा में लगाया। बैंक ने उसके अकाउंट में रकम ट्रांसफर कर दी। ठग ने एटीएम से रकम निकाल ली। मामले का खुलासा तब हुआ जब कंपनी की ओर से गढ़ बैंक शाखा में रिपोर्ट आई कि उक्त चेक नंबर पर केवल 532 रुपये दिए गए हैं। चेक स्कैन कर फर्जीवाड़ा करने का पता चलते ही बैंक में हड़कंप मच गया। बैंक स्टाफ ने पड़ताल की तो खाताधारक का पता भी फर्जी निकला। एसबीआई प्रबंधक ने ठग के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
कहीं प्री प्लान फर्जीवाड़ा तो नहीं!
बैंक प्रबंधक पी अग्रवाल के अनुसार चंदौसी बैंक से चेक को लौटा दिया गया था, लेकिन ठग गढ़ शाखा में कामयाब हो गया। उनके अनुसार आरोपी चंदौसी के पते पर नहीं रहता है। इससे जाहिर है कि रकम पहले से ही योजना बनाकर निकाली गई है।
जिला जेपीनगर के हसनपुर क्षेत्र के गांव लोदीपुर बंजारा निवासी मोनीहाल सिंह के नाम टीएलसी कंपनी ने कमीशन का 532 रुपये का चेक भेजा है। उसी चेक संख्या पर 1.82 लाख की रकम भरकर चंदौसी निवासी व्यक्ति ने फर्जीवाड़ा कर रकम निकाल ली है
- पी अग्रवाल, प्रबंधक, एसबीआई गढ़ शाखा
खाता खुलवाने के लिए ठग ने पैन नंबर लगाया है। जिसमें एड्रेस फर्जी निकला है। चंदौसी बैंक शाखा में फर्जी आईडी पर एकाउंट कैसे खोला गया। गढ़ में आकर चेक से रकम भी ट्रांसफर कर दी गई। यह कई लोगों से जुड़ा मामला लग रहा है। खुलासा कर शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा - केपी सिंह, कोतवाल