टायर फटने से हुआ हादसा, एक व्यक्ति घायल
गढ़मुक्तेश्वर। टायर फटने से अनियंत्रित हुआ लकड़ी से भरा एक कैंटर एनएच-24 पर पलट गया। रास्ता अवरुद्ध होने से हाईवे पर दो घंटे जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर कैंटर को हाईवे से हटवाया, तब यातायात सुचारु हो सका।
हसनपुर (जेपीनगर) से लकड़ी के गुटखे लादकर बुधवार को पिलखुवा जा रहे कैंटर का सिंभावली क्षेत्र में हाईवे पुल पर पिछले दो टायर फट गए। जिससे अनियंत्रित कैंटर पलट गया। हादसे में उसमें सवार अनीस पुत्र अब्दुल वहीद गंभीर रूप से घायल हो गया। कैंटर पलटने से मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाला रास्ता जाम हो गया। इस पर हाईवे पर दो घंटे जाम लग गया। चिलचिलाती धूप में बच्चे, बूढेु और महिलाओं का बुरा हाल हो गया। यात्री पानी के लिए तरस गए। पुलिस ने क्रेन बुलाकर कैंटर को हाईवे से हटवाया।