शराब ठेके पर पिटाई के बाद सेल्समैन की मौत का मामला
मृतक रणवीर के भाई का आरोप
भोजवीर और उसके रिश्तेदार ने की थी रणवीर की पिटाई
गढ़मुक्तेश्वर। देशी शराब के ठेके पर मारपीट में एक सेल्समैन की मौत होने के मामले में पुलिस ने साथी सेल्समैन समेत दो लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के स्याना चौपला स्थित देशी शराब के ठेके पर सेल्समैन रणवीर पुत्र कतकू और दूसरे सेल्समैन भोजवीर की सोमवार रात मारपीट हो गई थी। बाद में घायल रणवीर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
बुधवार को रणवीर के भाई मलखान ने कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें आरोप लगाया कि वह देशी शराब ठेके से कुछ दूरी पर अंग्रेजी शराब के ठेके पर सेल्समैन है। बताया कि भोजवीर का एक रिश्तेदार शराब के नशे में था। दोनों लोगों ने मिलकर उसके भाई रणवीर को पीटा था। ठेके पर शराब खरीद रहे गांव के दो लोगों ने उसे जानकारी दी थी। सूचना पहुंचे मलखान ने बमुश्किल बचाकर घायल भाई को अस्पताल में भर्ती कराया था। मलखान की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सेल्समैन समेत दो लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।