{"_id":"16378","slug":"Hapur-16378-112","type":"story","status":"publish","title_hn":"उधार के रुपयों को लेकर दो पक्षों में चली लाठियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उधार के रुपयों को लेकर दो पक्षों में चली लाठियां
Hapur
Updated Thu, 17 May 2012 12:00 PM IST
गढ़ (ब्यूरो)। गांव अल्ला बख्शपुर में उधार के रुपयों के तकाजे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव अल्ला बख्शपुर निवासी राज मुहम्मद ने चौकी में तहरीर दी। जिसमें उल्लेख किया है कि एक व्यक्ति ने उससे और उसके भाई फरियाद से रुपये उधार लिए थे। आरोप है कि रुपयों का तकाजा करने पर आरोपियों ने राज और फरियाद को घायल कर दिया। राज ने शमशाद, शकील, नदीम और सलीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर, शमशाद ने घर में पत्थर फेंकने और मारपीट का आरोप लगाया है। जिसमें पत्नी घायल हो गई। शमशाद ने राज, ताज, फरियाद, आलमगीर, नवाब पर केस दर्ज कराया है।
गढ़ (ब्यूरो)। गांव अल्ला बख्शपुर में उधार के रुपयों के तकाजे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव अल्ला बख्शपुर निवासी राज मुहम्मद ने चौकी में तहरीर दी। जिसमें उल्लेख किया है कि एक व्यक्ति ने उससे और उसके भाई फरियाद से रुपये उधार लिए थे। आरोप है कि रुपयों का तकाजा करने पर आरोपियों ने राज और फरियाद को घायल कर दिया। राज ने शमशाद, शकील, नदीम और सलीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर, शमशाद ने घर में पत्थर फेंकने और मारपीट का आरोप लगाया है। जिसमें पत्नी घायल हो गई। शमशाद ने राज, ताज, फरियाद, आलमगीर, नवाब पर केस दर्ज कराया है।