युवक की मौत पत्नी गंभीर घायल
काकौड़ी गांव के पास हुई दुर्घटना
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव काकौड़ी के पास बुधवार दोपहर तेज रफ्तार एक कार ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया। पति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
गांव काठीखेड़ा निवासी बुद्धप्रकाश शर्मा का पुत्र मनोज (28) पत्नी उपासना के साथ मामा बीबीनगर निवासी चिंपू शर्मा के घर हुई मौत में शामिल होने बाइक लेकर गया था। वहां से लौटने पर बुधवार दोपहर बाबूगढ़ थाना के गांव ककौड़ी के पास एक कार ने उन्हें कुचल दिया। गंभीर घायल मनोज और उपासना को राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मनोज को मेरठ रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मनोज के दो बच्चे हैं। बाबूगढ़ एसओ संजीव कुमार ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है। उधर, मेरठ रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से चंद्रलोक कालोनी सविता घायल हो गई।
हादसों में तीन घायल
गढ़। दौताई निवासी हाजी इस्लाम मंगलवार को गांव पौपाई में भैंसा बुग्गी लेकर गए थे। देर रात लौटते समय कैंटर ने बुग्गी में टक्कर मार दी। इस्लाम घायल हो गया। उधर, बुधवार को गांव अल्लाबख्शपुर के पास हुई एक बाइक सड़क पर रगड़ गई। कुचेसर चौपला निवासी अनवार पुत्र नूरु और उसकी पत्नी फरहीन से घायल हो गए।