पिलखुवा। पिलखुवा में बुधवार सुबह नकाबपोश बदमाशों ने मजदूरों को बंधक बनाकर 15 हजार रुपये, तीन मोबाइल और गैस सिलेंडर लूटकर ले लिया।
पीड़ित जेसीबी ऑपरेटर देवरिया निवासी जयसिंह पुत्र सुदामा, मजदूर बलिया निवासी अंतेश पुत्र बुद्धीराम और प्रमोद पुत्र लालपति ने बताया कि वे टैंक के पास ही सो रहे थे। बुधवार सुबह साढे़ चार बजे 12 बदमाशों ने मजदूरों को घेर लिया और उनके हाथ-पैर बांध दिए। मजदूरों से 15 हजार रुपये, तीन मोबाइल, रसोई गैस सिलेंडर लेकर भाग गये। बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह दांतों से रस्सी खोलकर मजदूर थाने पहुंचे। बताया गया कि सूचना के घंटों बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
ट्रैक्टर लूट का प्रयास
गढ़। गढ़ में एक ट्रैक्टर को सात युवकों ने लूटने का प्रयास किया। बदमाशों ने ट्रैक्टर मालिक को पीटा और उससे नगदी, मोबाइल ले गए। नगर के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी देवेंद्र ट्रैक्टर से किराने पर जुताई करता है। बताया गया कि बुधवार सुबह एक युवक देवेंद्र को गांव अठसैनी के जंगल में जुताई कराने के लिए ले गया। जहां उसके साथ वारदात हो गई।
चालक से नगदी और मोबाइल लूटा
पिलखुवा। एनएच-24 पर बुधवार तड़के हथियारबंद बदमाशों ने कैंटर चालक से तीन हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। बुधवार सुबह चार बजे आलू से भरा कैंटर दिल्ली से बरेली जा रहा था। पिलखुवा से ही निकलते ही कैंटर खराब हो गया। रामपुर जिले निवासी कैंटर चालक इरफान के पास छह बदमाश पहुंचे। बदमाशों ने उससे नगदी और मोबाइल लूट लिया। इरफान के विरोध पर बदमाशों ने उसे तमंचे की बटों से पीटा।
दंपति से हार, कुंडल और नगदी लूटी
गढ़। गढ़-स्याना रोड पर वेदांत कॉलेज के सामने स्कूटी सवार एक दंपति से तीन बाइक सवार सात बदमाशों ने जेवर और नगदी लूट ली। दिल्ली निवासी रिजवान अपनी पत्नी नगरिस और बेटे पान के साथ बुलंदशहर स्थित ससुराल से लौट रहा था। रास्ते में सात बदमाशों ने गन प्वाइंट पर नगरिस से सोने का हार, कुंडल, पाजेब और रिजवान से नौ हजार रुपये तथा मोबाइल लूट लिया। रिजवान गढ़ पुलिस के पास शिकायकत लेकर पहुंचा।
चने से लदे ट्रक लूट मामले में रिपोर्ट दर्ज
पिलखुवा। कोतवाली पुलिस ने हाईवे पर लूटे गए आर्मी के चना से लदे ट्रक के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ज्ञात हो कि सोमवार रात कैंटर सवार 12 बदमाशों ने डूहरी भट्ठे के पास आर्मी के चने से भरे एक ट्रक को लूट लिया था। ट्रक चालक और क्लीनर को बंधक बनाकर लुटेरे फफूंड़ा गांव के जंगल में फेंक गए थे। बुधवार शाम पिलखुवा पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर लिया है।