ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता
हापुड़। देवलोक कालोनी स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में मंगलवार को मद्य निषेध विभाग मेरठ द्वारा निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमपी सिंह ने कहा कि मद्यपान एक सामाजिक बुराई है। सभी को इससे दूर रहना चाहिए। इससे स्वास्थ्य धन और सामाजिक सम्मान की मानव को हानि झेलनी पड़ती है।
निबंध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में दिपाली रानी ने प्रथम, दिव्या रानी ने द्वितीय, चारु सैनी ने तृतीय, प्रिया त्यागी ने चौथा स्थान प्राप्त किया जबकि जूनियर वर्ग में प्रियांशी चौधरी ने प्रथम, हर्षित शर्मा ने द्वितीय, मानसी गर्ग ने तृतीय और संस्कार सैनी ने चौथा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में राखी शर्मा ने प्रथम, दिपाली सैनी ने द्वितीय, मानवी त्यागी ने तृतीय और दिव्या सैनी ने चौथा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ मेरठ मंडल के संरक्षक वेदप्रकाश शर्मा ने किया। अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य आरसी शर्मा ने आभार व्यक्त किया।