छात्राओं को करना पड़ा परेशानी का सामना
हापुड़। एकेपी पीजी कालेज में मंगलवार सुबह प्रथम पाली में आयोजित पेपर प्राचार्य की लापरवाही से छात्राओं को फिर 15 मिनट लेट मिला सका। इससे छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सम्बद्ध नगर के डिग्री कालेजों में इन दिनों वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में मंगलवार की सुबह प्रथम पाली में बीए प्रथम वर्ष क्वालीफाइग कोर्स का पेपर था। परीक्षा कक्ष में छात्राएं तो सही समय पर पहुंच गई थीं, लेकिन कालेज की प्राचार्य डा.स्मृति दानी सुबह सात बजे तक कालेज नहीं पहुंची। बाद में करीब दस मिनट बाद प्राचार्या के कालेज पहुंचने पर पेपर खुला और छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया। छात्राओं को करीब 15 मिनट बाद पेपर मिल सका। वहीं कालेज की प्राचार्य डा.स्मृति दानी का कहना है कि वह सुबह किसी कारण से कालेज पहुंचने में लेट हो गई थीं। जिस कारण पेपर देर से खुला, लेकिन पेपर तुरंत वितरित करा दिया गया था।