ग्रामीणों ने इंजन चोरी करते दबोचा था
क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ने से है आक्रोश
गढ़मुक्तेश्वर। इंजन चोरी करने के आरोपी को पुलिस द्वारा छोड़े पर मंगलवार को खेड़ा गांव के लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। भाकियू के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। चोर को ग्रामीणों को कुछ दिन पहले पकड़कर पुलिस को सौंपा था। एसओ के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।
भाकियू के नेतृत्व में मंगलवार सुबह 10 बजे सैकड़ों ग्रामीणों ने बहादुरगढ़ थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। भाकियू जिला महासचिव दिनेश खेड़ा का आरोप है कि क्षेत्र में मवेशी, विद्युत मोटर और इंजनों की ताबड़तोड़ चोरी हो रही है, जबकि पुलिस रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कर रही है।
आरोप है कि गांव खेड़ा के लोगों ने एक इंजन चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंपा था, लेकिन पुलिस ने उसे छोड़ दिया। चोर खुलेआम गांव में घूम रहा है। जिला महासचिव डॉ. रामपाल चौहान और जिला प्रवक्ता विक्रम चौहान ने आरोप लगाया कि पुलिस ने न केवल इंजन चोर को छोड़ा, बल्कि वादी राजपाल ठाकुर के साथ अभद्रता भी की।
उन्होंने पुलिस के रवैये के खिलाफ सड़क पर उतरने की चेतावनी दी। एसओ ने चोर को दोबारा गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इस दौरान कंछिद सैनी, प्रधान सुरेश नानई, प्रधान सतीश फौजी, राजबीर सिंह, कुवंरपाल चौहान, मुबारक खां, नरेंद्र तोमर, भगवत प्रधान आदि मौजूद रहे।