अंधेरे में डूबे रहते हैं शहर में इलाके
हापुड़। शहर की तीन हाई मास्क लाइटों का बिजली बिल बकाया होने पर विद्युत निगम ने उन हाई मास्क लाइटों के साथ-साथ शहर की 50 मिनी हाईमास्क स्ट्ीट लाइटों के कनेक्शन भी दो महीने से काट रखे हैं। इस कारण रात को शहर के अनेक इलाकों में अंधेरा छाया रहता है।
नगर पालिका परिषद के स्टोर विभाग के प्रभारी नरेश कुमार गर्ग ने बताया कि नगर पालिका परिषद की ओर से कई पत्र बिजली विभाग के अधिकारियों को लिखे जा चुके हैं कि तीन हाईमास्क लाइटों के बिजली बिल के बकाया 36 लाख रुपये से नगर पालिका परिषद का कोई लेना देना नहीं है। क्योंकि उक्त हाईमास्क एचपीडीए ने लगवाने के बाद नगर पालिका परिषद के हवाले नहीं की। ऐसे में पालिका उक्त बिल का भुगतान नहीं कर सकती। बिजली निगम के अधिकारियों ने इसके बावजूद शहर की 50 मिनी हाई मास्क लाइटों के कनेक्शन काट रखे हैं। इतना ही नहीं अगर पालिका कर्मचारियों ने कुछ स्थानों पर कनेक्शन फिर से जोड़ भी दिए तो उन्हें काट दिया गया।
उनका कहना है कि शहर की स्ट्ीट लाइट और नलकूपों के बिजली कनेक्शनों के बिलों का भुगतान शासन स्तर पर हो जाता है। उन्होंने बताया कि एक बार फिर पालिका की ओर से बिजली निगम के अधिकारियों को मिनी हाई मास्क लाइटों के कनेक्शन जोड़ने के लिए पत्र भेजा गया है।
अधिकारी कहिन
उधर बिजली निगम के अधिशासी अभियन्ता का कहना है कि उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं है कि भुगतान एचपीडीए करे या नगर पालिका निगम को तो पैसा चाहिए, इसीलिए हाई मास्क और मिनी हाईमास्क की लाइट काटी गई है।