पहाड़ों पर बर्फ पिघलने से बढ़ा पानी
गढ़मुक्तेश्वर। तापमान में हो रही बढ़ोतरी के कारण पहाड़ों पर बर्फ पिघलने से गंगा का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है।
एक सप्ताह के भीतर 30 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ गया है। इसके चलते जेपीनगर के गजरौला में क्षेत्र में गंगा किनारे रखी झोपड़ियों को पानी ने घेर लिया है। पानी के बीच में घाट आने के बाद भी पुरोहितों ने उनको हटाना गंवारा नहीं किया है जिस कारण बाह्य क्षेत्र से गंगा स्नान करने आ रहे भक्त वहीं गंगा स्नान कर रहे है। घाटों के इर्द-गिर्द पहले से ही रेत उठाया हुआ है जिसके चलते वहां पर हो रहे भंवर फिर से किसी श्रद्धालु को जल समाधि दे सकते हैं।
जलस्तर घटने पर बनाए थे घाट
पहले जलस्तर कम होने के कारण गजरौला के पुरोहितों ने आमदनी के लिए घाटों को आगे बढ़ा दिया था। अब जलस्तर बढ़ने के बाद स्नानघाट भी पानी से घिर गए हैं, लेकिन इसके बाद भी पुरोहितों ने ऐसे घाटों से हटाना उचित नहीं समझा। ऐसे में प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
30 सेमी बढ़ा जलस्तर
केन्द्रीय जल आयोग के अवर अभियंता दुर्गेश सिंह ने बताया कि मंगलवार को गंगा में समुन्द्र तल से 196.240 मीटर जलस्तर है। उन्होंने बताया कि मौसम का तापमान बढ़ने के कारण पहाड़ों पर बर्फ पिघलनी शुरु हो गई है जिस कारण एक सप्ताह के भीतर 30 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ा है। बताया कि वर्तमान में गंगा का डिस्चार्ज 374.53 क्यूसेक प्रति सैंकेंड है।