गढ़मुक्तेश्वर। गांव जनुपुरा में रविवार शाम तेंदुए ने हमलाकर साइकिल सवार एक किशोर को घायल कर दिया।
गांव जनुपुरा के जंगल में तेंदुआ आने की सूचना से ग्रामीण भयभीत हैं। तेंदुआ ने रविवार शाम करीब सात बजे छोटू (16) पुत्र श्रीराम पर रास्ते में हमला कर दिया। छोटू उस समय साइकिल से भट्ठे से गांव डीजल लेने जा रहा था। तेंदुए ने इतनी जोर से झपट्टा मारा था कि उसकी कमर पर पंजे के निशान बन गए। तभी सामने से आ रही बाइक की लाइट देखकर तेंदुए भाग गया। ग्रामीणों ने सोमवार को लाठी-डंडे लेकर जंगल में तेंदुएं की तलाश की। उन्हें बिल्लू और विनोद के गन्ने के खेत से 10 से अधिक बकरी, कुत्ता, नीलगाय और सेह के कंकाल पड़े मिले। डिप्टी रेंजर अशोक चौधर ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है।
धमाके के साथ फटी कार्बेट की टंकी
पिलखुवा। नगर में हाईवे के किनारे खेड़ा गेट के पास गैस वैल्डिंग की एक दुकान पर रखी कार्बेट की टंकी तेज धमाके के साथ फट गई। शुक्र रहा की टंकी ढक्कन की तरह से फटी और ऊपर की तरफ कोई नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। धमाके के साथ टंकी फटने के बाद लोगों की भीड़ मौके पर लग गई। अब से पहले भी इसी दुकान पर कार्बेट की ये टंकी फट चुकी है।
कुराना में अधेड़ ने किया आत्मदाह
गढ़। गांव कुराना निवासी एक अधेड़ ने खुद को आग लगाकर जान दे दी। थाना सिंभावली के गांव कुराना निवासी नैपाल सिंह का पुत्र बब्बल (40) शराब पीने का आदी था। वह मंगलवार सुबह करीब 10 बजे गांव के ही एक व्यक्ति के घर पहुंचा और राशन वितरण के लिए रखा मिट्टी का तेल निकालकर खुद पर डालकर आग लगा ली। बुरी तरह झुलसे बब्बल को मेरठ ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उसकी पत्नी राजेश और बच्चे रोहित, मोहित, नेहा तथा काजल का रो-रोकर बुरा हाल है।
वृद्धा संदिग्ध हालत में लापता
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम बनखंडा से 5 मई को दवाई लेने सीएचसी में गई एक 76 वर्षीय वृद्धा अंगूरी देवी संदिग्ध हालत में गायब हो गई। परिजनों ने वृद्धा की आसपास में काफी तलाश की रिश्तेदारी में भी जानकारी दी, लेकिन सफलता नहीं मिली।
दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी बंदी
हापुड़। बाबूगढ़ पुलिस ने बाबूगढ़ छावनी में रहने वाली एक महिला से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में फरार आरोपी ग्राम असौड़ा निवासी बिरजू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस मामले में चार आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
चोर को पीटकर पुलिस को सौंपा
गढ़। गांव भदस्याना में मोटर का पंखा खोल रहे चोर को लोगों ने पीटकर पुलिस को सौंप दिया। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव भदस्याना निवासी राधेश्याम ने सोमवार शाम घर पर गांव के ही एक व्यक्ति को मोटर का पंखा खोलते देख लिया। राधेश्याम के शोर मचाने पर लोगों ने आरोपी प्रमोद को पकड़कर पीटा और थाने ले गए। प्रमोद पर चोरी का केस दर्ज हुआ है। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।
हत्या की रिपोर्ट दर्ज
पिलखुवा। नूरपुर गांव निवासी सूबेदार सिंह छिजारसी निवासी योगेन्द्र, सेंसर, रविन्द्र के खिलाफ अदालत के आदेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। दिसंबर 2011 में सूबेदार सिंह के बेटे अमित की मौत हो गई थी। जिसमें पुलिस रोड एक्सीडेंट बता रही थी। जबकि सूबेदार का आरोप है कि गोली मारकर उसके बेटी की हत्या की गई थी। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के स्थिति साफ होगी।
पत्नी को पीटा
गढ़। रुपयों की मांग पूरी न होने से गुस्साए एक शराबी ने पत्नी को पीट दिया। सिंभावली के रेलवे रोड निवासी राजेश ने पुलिस को बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी है। वह शराब पीकर आए दिन उसे प्रताड़ित करता है। आरोप है कि पति उससे मायके से 50 हजार रुपये लाने का दबाव बना रहा है। रकम न लाने पर उसे पीटा।
गढ़मुक्तेश्वर। गांव जनुपुरा में रविवार शाम तेंदुए ने हमलाकर साइकिल सवार एक किशोर को घायल कर दिया।
गांव जनुपुरा के जंगल में तेंदुआ आने की सूचना से ग्रामीण भयभीत हैं। तेंदुआ ने रविवार शाम करीब सात बजे छोटू (16) पुत्र श्रीराम पर रास्ते में हमला कर दिया। छोटू उस समय साइकिल से भट्ठे से गांव डीजल लेने जा रहा था। तेंदुए ने इतनी जोर से झपट्टा मारा था कि उसकी कमर पर पंजे के निशान बन गए। तभी सामने से आ रही बाइक की लाइट देखकर तेंदुए भाग गया। ग्रामीणों ने सोमवार को लाठी-डंडे लेकर जंगल में तेंदुएं की तलाश की। उन्हें बिल्लू और विनोद के गन्ने के खेत से 10 से अधिक बकरी, कुत्ता, नीलगाय और सेह के कंकाल पड़े मिले। डिप्टी रेंजर अशोक चौधर ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है।
धमाके के साथ फटी कार्बेट की टंकी
पिलखुवा। नगर में हाईवे के किनारे खेड़ा गेट के पास गैस वैल्डिंग की एक दुकान पर रखी कार्बेट की टंकी तेज धमाके के साथ फट गई। शुक्र रहा की टंकी ढक्कन की तरह से फटी और ऊपर की तरफ कोई नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। धमाके के साथ टंकी फटने के बाद लोगों की भीड़ मौके पर लग गई। अब से पहले भी इसी दुकान पर कार्बेट की ये टंकी फट चुकी है।
कुराना में अधेड़ ने किया आत्मदाह
गढ़। गांव कुराना निवासी एक अधेड़ ने खुद को आग लगाकर जान दे दी। थाना सिंभावली के गांव कुराना निवासी नैपाल सिंह का पुत्र बब्बल (40) शराब पीने का आदी था। वह मंगलवार सुबह करीब 10 बजे गांव के ही एक व्यक्ति के घर पहुंचा और राशन वितरण के लिए रखा मिट्टी का तेल निकालकर खुद पर डालकर आग लगा ली। बुरी तरह झुलसे बब्बल को मेरठ ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उसकी पत्नी राजेश और बच्चे रोहित, मोहित, नेहा तथा काजल का रो-रोकर बुरा हाल है।
वृद्धा संदिग्ध हालत में लापता
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम बनखंडा से 5 मई को दवाई लेने सीएचसी में गई एक 76 वर्षीय वृद्धा अंगूरी देवी संदिग्ध हालत में गायब हो गई। परिजनों ने वृद्धा की आसपास में काफी तलाश की रिश्तेदारी में भी जानकारी दी, लेकिन सफलता नहीं मिली।
दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी बंदी
हापुड़। बाबूगढ़ पुलिस ने बाबूगढ़ छावनी में रहने वाली एक महिला से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में फरार आरोपी ग्राम असौड़ा निवासी बिरजू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस मामले में चार आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
चोर को पीटकर पुलिस को सौंपा
गढ़। गांव भदस्याना में मोटर का पंखा खोल रहे चोर को लोगों ने पीटकर पुलिस को सौंप दिया। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव भदस्याना निवासी राधेश्याम ने सोमवार शाम घर पर गांव के ही एक व्यक्ति को मोटर का पंखा खोलते देख लिया। राधेश्याम के शोर मचाने पर लोगों ने आरोपी प्रमोद को पकड़कर पीटा और थाने ले गए। प्रमोद पर चोरी का केस दर्ज हुआ है। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।
हत्या की रिपोर्ट दर्ज
पिलखुवा। नूरपुर गांव निवासी सूबेदार सिंह छिजारसी निवासी योगेन्द्र, सेंसर, रविन्द्र के खिलाफ अदालत के आदेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। दिसंबर 2011 में सूबेदार सिंह के बेटे अमित की मौत हो गई थी। जिसमें पुलिस रोड एक्सीडेंट बता रही थी। जबकि सूबेदार का आरोप है कि गोली मारकर उसके बेटी की हत्या की गई थी। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के स्थिति साफ होगी।
पत्नी को पीटा
गढ़। रुपयों की मांग पूरी न होने से गुस्साए एक शराबी ने पत्नी को पीट दिया। सिंभावली के रेलवे रोड निवासी राजेश ने पुलिस को बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी है। वह शराब पीकर आए दिन उसे प्रताड़ित करता है। आरोप है कि पति उससे मायके से 50 हजार रुपये लाने का दबाव बना रहा है। रकम न लाने पर उसे पीटा।