धीरखेड़ा चौकी के पास हुआ हादसा
हापुड़। मेरठ रोड पर थाना खरखौदा क्षेत्र की धीरखेड़ा पुलिस चौकी के पास सोमवार देर रात अज्ञात ट्रक और इंडिको कार की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार मेरठ के बेगमबाग लालकुर्ती निवासी 38 वर्षीय अतुल गुप्ता सोमवार देर रात्रि 12 बजे इंडिको कार पर हापुड़ से वापस घर लौट रहे थे। थाना खरखौदा क्षेत्र के धीरखेड़ा पुलिस चौकी के पास पीछे से तेज गति से आ रहे दस टायरा ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।
सड़क हादसे में कार के पड़खच्चे उड़ गए। पुलिस तुरंत घायल युवक को हापुड़ के निजी अस्पताल में भर्ती करने के लिए गाड़ी में लेकर चली, लेकिन युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में मृतक के भाई अशोक कुमार द्वारा थाना खरखौदा में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
कार और तांगे
की टक्कर में तीन लोग जख्मी
पिलखुवा। दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार शाम आल्टो कार (डीएल 9 सी एबी-5621) और रॉग साइड जा रहे तांगे की भिड़त हो गई। हादसे में कार सवार बदायुं निवासी तीन लोग घायल हो गये। राहगीरों ने अस्पताल पर भर्ती कराया।