कैंटर सवार छह बदमाशों ने हाईवे पर की वारदात
चालक-क्लीनर को बंधक बनाकर मेरठ के पास फेंका
500 बोरे लादकर लखनऊ से दिल्ली जा रहा था ट्रक
पिलखुवा। कैंटर सवार छह बदमाशों ने सोमवार रात पिलखुवा के पास एनएच-24 पर आर्मी के लिए चने ले जा रहे भरे ट्रक को लूट लिया। लुटेरों ने ट्रक चालक और क्लीनर को बंधक बना लिया और मेरठ के पास फफूंडा गांव के जंगल में फेंक दिया। तहरीर आने के बाद भी पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
रविवार सुबह आर्मी के लिए चने के बोरों से भरा ट्रक (एचआर 55 एच 9630) लखनऊ से दिल्ली के लिए चला था। हरदोई निवासी चालक राजेंद्र और क्लीनर प्रदीप ने पिलखुवा से पहले पेट्रोल पंप पर ट्रक में डीजल भरवाया। हाईवे पर डूहरी भट्ठे के पास एक कैंटर ट्रक को ओवरटेक कर आगे खड़ा हो गया। कैंटर से उतरे छह बदमाशों ने राजेंद्र और प्रदीप को गन प्वाइंट पर ले लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें बेरहमी से पीटा और बंधक बनाकर कैंटर में डाल लिया। उनसे ट्रक, 15 हजार रुपये और दो मोबाइल लूट लिए। घंटों कैंटर में घुमाने के बाद मंगलवार तड़के मेरठ-हापुड़ मार्ग पर फफूंडा गांव के पास चालक और क्लीनर को फेंक दिया। किसी तरह बंधन मुक्त होकर दोनों ने पिलखुवा बस अड्डा पुलिस चौकी पर लूट की सूचना दी।
चालक-क्लीनर ने पुलिस को बताया कि चना आर्मी का है, जिसे दिल्ली ले जाया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच और बदमाशों की तलाश जारी है।