देसी शराब के ठेके पर नशे में धुत सेल्समैन ने की वारदात
रुपयों के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
स्याना चौपला के पास स्थित ठेके पर हुई घटना
गढ़मुक्तेश्वर। देसी शराब के ठेके पर एक सेल्समैन ने अपने ही साथी कर्मचारी को पटककर मार डाला। मंगलवार की शाम उनमें पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया था। नशे में धुत ठेके के सेल्समैन ने दूसरे सेल्समैन का सिर जमीन पर दे मारा। उसे गंभीर हालत में मेरठ भेजा गया लेकिन रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत मेें ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के स्याना चौपला के नजदीक दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित देशी शराब के ठेके पर सोमवार की शाम छ: बजे दो सेेल्समैन में विवाद हो गया।
एक ग्राहक ने उन्हें मारपीट करते देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बुरी तरह से घायल 25 वर्षीय रणवीर को स्थानीय अस्पताल भेजा। जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वह मेरठ के किठौर थाने के गोविंदपुर का रहने वाला था। तीन भाइयों में सबसे छोटे मृतक रणवीर की बेटी अभी सवा साल की है। मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया है।
उधर, पुलिस ने मारपीट करने वाले थाना बाबूगढ़ के मारकपुर तिगरी गांव निवासी भोजवीर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कोतवाल केपी सिंह का कहना है कि आरोपी हिरासत में है जबकि मृतक के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है।
मृतक रणवीर के भाई मलखान का कहना है कि भोजवीर ने उसके भाई की हत्या जमीन पर पटक कर की है। बुधवार को उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।