20 मिनट तक दोनों ओर से चली गोलियां
एक बदमाश घायल तार छोड़ भागे चोर
घायल साथी को ले जाने में सफल रहे
सिहानी के जंगल में काट रहे थे तार
हापुड़। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव बड़ौदा सिहानी के जंगल में एचटी लाइन के तार काट रहे चोरों और ग्रामीणों में करीब 20
मिनट तक फायरिंग हुई। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से
घायल हो गया, हालांकि उस बदमाश को उसके साथी अपने साथ ले जाने में सफल रहे।
गांव बड़ौदा सिहानी के जंगल में शनिवार रात बदमाशों ने हाईटेंशन लाइन पर चेन डालकर बिजली आपूर्ति बाधित कर दी और तार काटने शुरू कर दिए। इसी बीच बिजलीघर पर मौजूद लाइनमैन ने देखा कि लाइन अचानक आगे
से बंद हुई है, उसने तुरंत बड़ौदा सिहानी के ग्रामीणों और अवर अभियंता केएम श्रीवास्तव को सूचना दी।
सूचना पर ग्रामीण लाइसेंसी हथियार लेकर जंगल में पहुंचे और चोरों को ललकारा। तभी चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में ग्रामीणों ने भी फायरिंग की। इस बीच एक चोर को गोली लग गई। उसके साथी उसे उठाकर ले गए। हालांकि बदमाश कटा हुआ तार नहीं ले जा सके। अवर अभियंता केएम श्रीवास्तव का कहना है कि ग्रामीणों की सतर्कता से तार बच गया। एसओ हाफिजपुर आईआर खान का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है।
दो ट्रांसफार्मर चोरी
हापुड़। ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ौदा सिहानी के जंगल में
रविवार रात तार कटने से तो बच गए, लेकिन चोर दो ट्रांसफार्मर का सामान चोरी कर ले गए। मामले
में विद्युत निगम के अवर अभियंता ने थाने में ट्रांसफार्मर के चोरी होने की सूचना दी है।