हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के नये उपाध्यक्ष श्रीराम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
विकास के कामों में पारदर्शिता का दिया भरोसा
हापुड़। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के नये उपाध्यक्ष श्रीराम ने कहा है कि उनकी प्राथमिकता विकास कार्यो में पारदर्शिता लाना रहेगी तथा उनका प्रयास होगा कि लंबित पड़े काम तेजी से पूरे किये जाएं। सोमवार को प्राधिकरण के अधिकारियों की पहली बैठक लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने माना कि विधानसभा चुनावों के कारण प्राधिकरण के विकास कार्य प्रभावित हुए हैं, लेकिन उनका प्रयास होगा कि लंबित कार्यों को जल्द से जल्द प्रारम्भ कराकर पूरा कराया जाए तथा विकास कार्यों में पारदर्शिता बरती जाए।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की स्थिति को समझने में थोड़ा समय जरूर लगेगा, क्योंकि अधिकारियों के साथ हुई बैठक मुख्य रूप से परिचय तथा उनके कार्यों के बारे में जानकारी लेने तक सीमित रही है। उन्होंने कहा कि शहर के चहुंमुखी विकास के लिए वह अपने स्तर, शासन स्तर पर तथा अपने स्टाफ के सहयोग से हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही, उनका प्रयास होगा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता बेहतर हो। विशेष सचिव सहकारिता के पद से एचपीडीए के उपाध्यक्ष पद पर स्थानान्तरित होकर आए श्रीराम 1982 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं तथा मूल रूप से फैजाबाद जनपद के निवासी हैं। वह आगरा विकास प्राधिकरण के सचिव और सहारनपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। सहारनपुर में तैनाती के दौरान की सख्ती के चलते वह काफी चर्चा में रहे। कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक गजराज सिंह और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय कुमार गोयल ने भी सोमवार को प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्रीराम से मुलाकात कर उन्हें शहर के विकास में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया तथा उम्मीद जताई कि वह प्राधिकरण की कालोनियों को तेजी से विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठायेंगे।
एचपीडीए के नए सचिव ने संभाली जिम्मेदारी
हापुड़ (ब्यूरो)। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के नये सचिव सौम्य श्रीवास्तव ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। वह नोएडा के सिटी मजिस्ट्रेट पद से यहां स्थानान्तरित होकर आये हैं। मूल रूप से इलाहाबाद निवासी सौम्य श्रीवास्तव 1998 बैच के पीसीएस अफसर हैं। उन्होंने कहा हापुड़ एनसीआर का प्रमुख शहर होने के कारण यहां चहुमुंखी विकास की काफी संभावना हैं। इसमेें कुछ देर हो सकती है लेकिन यहां के नागरिकों का भविष्य उज्जवल है। सौम्य श्रीवास्तव का कहना था कि बेशक यह छोटा प्राधिकरण है लेकिन उनका प्रयास होगा कि इस प्राधिकरण का कद ऊंचा किया जाए। इस कार्य में नागरिकों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के तमाम अधिकारी प्राधिकरण के नये उपाध्यक्ष श्री राम के अनुभव को लाभ लेकर विकास कार्यों को तेजी से आगे बढायेंगे।