गढ़मुक्तेश्वर। गढ़ एवं हापुड़ में फर्जी सीएमओ बनकर मेडिकल स्टोरों से चेकिंग के नाम पर एक लाख से अधिक रकम वसूलने तथा लाखों की दवाई लेने वाला गैंग सिंभावली में पकड़ा गया। लोगों ने गैंग के सदस्यों को पुलिस के हवाले कर दिया है, जबकि खुद को सीएमओ बताने वाला फरार हो गया है। पकड़े गए लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
टाटा विंगर गाड़ी में सवार सात लोगों की टीम सोमवार को पहले हापुड़ के गांव वनखंडा में पहुंची जहां पर खुद को सीएमओ बताकर एक व्यक्ति ने डॉ. केहर सिंह के मेडिकल स्टोर पर चेकिंग शुरू कर दी। बताते हैं कि चेकिंग के नाम पर 50 हजार रुपये और दवा ले ली गई। इसके बाद टीम ने गांव में स्थित अन्य मेडिकल स्टोरों पर भी इसी तरह रकम वसूली। उसके बाद टीम गढ़ खादर में पहुंच गई जहां पर आनंद कुमार से 15 हजार रुपये तो अन्य मेडिकल स्टोरों से भी रकम वसूल ली।
उसके बाद टीम ने ब्रजघाट में नरेश कुमार पुत्र भोला से दस हजार, सिंभावली में मनोज पुत्र ध्यान सिंह से 30 हजार रुपये वसूले तथा महंगी दवाई भी गाड़ी में रखवाते रहे। इसी दौरान जीवन रेखा नर्सिंग होम के स्वामी डॉ. अरकान को इधर-उधर वार्ता करने के बाद जानकारी मिली कि सीएमओ तो गाजियाबाद में हैं, जबकि टीम फर्जी है जो लोगों को ठग रही है। सूचना मिलते ही सिंभावली में एकत्रित हुए व्यापारियों ने टीम की गाड़ी को रोकते हुए उसमें सवार लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया। एसओ नरेन्द्र सिंह ने बताया कि सात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कहां से आए फर्जी आईकार्ड
डीएसपी का कहना है कि ठगी करने वालों पर स्वास्थ्य विभाग के फर्जी आईकार्ड, फर्जी पहचान पत्र कहां से आए, इसकी जांच की जा रही है। कुल मिलाकर फर्जी ढंग से हो रहे इस गोरख धंधे में कितने लोग लिप्त है इसका खुलासा होने पर गाजियाबाद में कई लोग पुलिस जांच में आ सकते हैं।
टीम में पकड़े गए ठग
एसओ के अनुसार डॉ. नरेश सीएमओ बना हुआ है जिसपर आईकार्ड है। इसके अलावा डॉ. योगेन्द्र, डॉ. सर्वेश, प्रेम शर्मा, आलोक शर्मा, उम्मेद, शादाब पर भी चिकित्सकों के आईकार्ड है। उन्होंने बताया कि खुद को सीएमओ बताने वाला फरार हो गया है जबकि छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने खुद को नोएडा, लखनऊ आदि के बताया, लेकिन बाद में हापुड़ निवासी बताया है जिनकी जांच की जा रही है।
किराये की कार...
डीएसपी बीके श्रीवास्तव का कहना है कि सीएमओ बनकर क्षेत्र में ठगी कर रहे गिरोह में सात सदस्य हैं, जिन्होंने किराए पर गाड़ी ले रखी है। गिरोह ने कई जनपदों में इस तरह की ठगी को अंजाम दिया है। पकड़े गए लोगों पर फर्जी आईडी, परिचय पत्र, पहचान पत्र तथा 28 हजार रुपये नगद, पांच मोबाइल तथा दवाई बरामद हुई है।