धूमधाम से मनाया महावीर भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव
हापुड़। दादाबाड़ी स्थित श्री सुमितीनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर में सोमवार को पर्युषण पर्व के अवसर पर महावीर भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भजन, कीर्तन से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम में श्री महावीर भगवान की माता त्रिशाला देवी के द्वारा देखे गए 14 स्वप्न की बोली जैन समाज के द्वारा बोली गई, जो आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान भगवान सुमितीनाथ का दरबार भव्य रूप से सजाया गया था। भजनों से श्रद्धालुओं ने संपूर्ण वातावरण को भक्तिमय कर दिया।
उत्सव में जैन मंदिर के व्यवस्थापक अशोक जैन, नरेश चंद जैन, विनोद चंद, प्रेम चंद जैन, नरेंद्र कुमार जैन, संजीव जैन, राजीव, धनेश, भुवेश, राकेश, अनिल कुमार जैन, पंकज जैन, वैभव जैन का सहयोग रहा।
श्री गुरुग्रंथ साहिब का पहला प्रकाश गुरु पर्व मनाया
हापुड़। गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में उत्तर प्रदेश सिक्ख मिशन के तत्वावधान में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश गुरुपर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया।
श्री अखंड पाठ की समाप्ति के बाद हजूरी रागी जत्था कामिन्दर सिंह ने गुरबानी का कीर्तन किया। इसके बाद देवेंद्र सिंह ताडा के कवीसरी जत्थे ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के इतिहास के बारे में कविताओं के माध्यम से जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश सिक्ख मिशन के प्रभारी सरदार ब्रजपाल सिंह ने बताया कि गुरु ग्रंथ साहिब जी के अंदर गुरबाणी द्वारा समाज में आपसी भाईचारा और विश्व शांति स्थापित की जा सकती है।
इस अवसर पर हरविन्दर सिंह, बलबीर सिंह, मलकीयत सिंह, देवेंद्र, अमर सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, इकबाल सिंह व प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे।