{"_id":"5b96bd6b867a557f6e538153","slug":"181536605547-hapur-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092e\u093f\u0921 \u0921\u0947 \u092e\u0940\u0932 \u0915\u0947 \u0930\u093e\u0936\u0928 \u0915\u0940 \u0915\u093e\u0932\u093e\u092c\u093e\u091c\u093e\u0930\u0940 \u0915\u0940 \u091c\u093e\u0902\u091a \u0939\u094b\u0917\u0940","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
मिड डे मील के राशन की कालाबाजारी की जांच होगी
Updated Tue, 11 Sep 2018 12:22 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
आपूर्ति विभाग करेगा मिड डे मील के राशन की कालाबाजारी की जांच
गढ़मुक्तेश्वर। शेरपुर गांव के मिड डे मील के राशन की कालाबाजारी की जांच एसडीएम ने आपूर्ति विभाग को सौंपी है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं, वहीं ग्रामीणों ने प्रधान पर विकास कार्यों में भी धांधली का आरोप लगाते हुए वित्तीय अधिकारी सीज कराने के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया है।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव शेरपुर में मिड डे मील से जुड़ा राशन रविवार को बाजार में बेचने को ले जाया जा रहा था। जिसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने पीछा कर गेहूं और चावल के तीस कट्टों से भरी गाड़ी को पड़ोस के गांव आलमनगर के पास पकड़कर तहसील प्रशासन को सूचना कर दी थी। मौके पर पहुंचीं एसडीएम ज्योति राय ने ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए मिड डे मील राशन से भरी गाड़ी को बहादुरगढ़ पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया था। सोमवार को दुलीचंद, डालचंद, विजय, मुकेश, प्रवीन, अमरपाल, हीरा, नरेश, रूपचंद, अतरू, सतपाल, पिंटू, सतबीर, मेघराज, रामवीर, अनिल, ऋषिपाल, खिल्लू, नौशाद, इमरान, साजिद, नासिर, संजय, धीरज, चांद, मंशाराम, रवि, महबूब समेत सैकड़ों ग्रामीण तहसील पहुंचे, जिन्होंने एसडीएम को पत्र सौंपकर गांव में हो रहे विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकारों पर रोक लगवाने तथा रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई।
एसडीएम ज्योति राय ने बताया कि मिड डे मील से जुड़ा जो राशन पकड़ा गया है उसकी जांच आपूर्ति विभाग को सौंप दी गई है, जबकि विकास कार्यों की जांच ब्लॉक समेत संबंधित विभागों के स्तर से कराई जाएगी।
आपूर्ति विभाग करेगा मिड डे मील के राशन की कालाबाजारी की जांच
गढ़मुक्तेश्वर। शेरपुर गांव के मिड डे मील के राशन की कालाबाजारी की जांच एसडीएम ने आपूर्ति विभाग को सौंपी है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं, वहीं ग्रामीणों ने प्रधान पर विकास कार्यों में भी धांधली का आरोप लगाते हुए वित्तीय अधिकारी सीज कराने के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया है।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव शेरपुर में मिड डे मील से जुड़ा राशन रविवार को बाजार में बेचने को ले जाया जा रहा था। जिसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने पीछा कर गेहूं और चावल के तीस कट्टों से भरी गाड़ी को पड़ोस के गांव आलमनगर के पास पकड़कर तहसील प्रशासन को सूचना कर दी थी। मौके पर पहुंचीं एसडीएम ज्योति राय ने ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए मिड डे मील राशन से भरी गाड़ी को बहादुरगढ़ पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया था। सोमवार को दुलीचंद, डालचंद, विजय, मुकेश, प्रवीन, अमरपाल, हीरा, नरेश, रूपचंद, अतरू, सतपाल, पिंटू, सतबीर, मेघराज, रामवीर, अनिल, ऋषिपाल, खिल्लू, नौशाद, इमरान, साजिद, नासिर, संजय, धीरज, चांद, मंशाराम, रवि, महबूब समेत सैकड़ों ग्रामीण तहसील पहुंचे, जिन्होंने एसडीएम को पत्र सौंपकर गांव में हो रहे विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकारों पर रोक लगवाने तथा रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई।
एसडीएम ज्योति राय ने बताया कि मिड डे मील से जुड़ा जो राशन पकड़ा गया है उसकी जांच आपूर्ति विभाग को सौंप दी गई है, जबकि विकास कार्यों की जांच ब्लॉक समेत संबंधित विभागों के स्तर से कराई जाएगी।