भरुआसुमेरपुर। थानाक्षेत्र के मौहर गांव में शुक्रवार रात एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसके भाइयों ने ससुरालियों पर पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
आशा पाल अपनी मां की मौत के बाद मामा श्रीपाल निवासी नरी थाना पैलानी बांदा में रहती थी। श्रीपाल ने उसका विवाह करीब 13 वर्ष पूर्व मौहर गांव निवासी कामता पाल के साथ किया था। रात में आशा पाल की घर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर मामा श्रीपाल व मौसेरा भाई हेतराम निवासी पढ़ोरा बांदा ने आशा के देवर राकेश, ननद व सास के ऊपर मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा है।
अचानक हुई इस घटना से मृतका के पुत्र प्रांशु (4), हिमांशू (8) व पुत्री रेनू (13) का बेहाल हैं। मृतका के पति कामता का कहना है कि पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या की है। एसओ सुनील शुक्ला ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप
अमर उजाला ब्यूरो
भरुआसुमेरपुर। थानाक्षेत्र के मौहर गांव में शुक्रवार रात एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसके भाइयों ने ससुरालियों पर पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
आशा पाल अपनी मां की मौत के बाद मामा श्रीपाल निवासी नरी थाना पैलानी बांदा में रहती थी। श्रीपाल ने उसका विवाह करीब 13 वर्ष पूर्व मौहर गांव निवासी कामता पाल के साथ किया था। रात में आशा पाल की घर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर मामा श्रीपाल व मौसेरा भाई हेतराम निवासी पढ़ोरा बांदा ने आशा के देवर राकेश, ननद व सास के ऊपर मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा है।
अचानक हुई इस घटना से मृतका के पुत्र प्रांशु (4), हिमांशू (8) व पुत्री रेनू (13) का बेहाल हैं। मृतका के पति कामता का कहना है कि पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या की है। एसओ सुनील शुक्ला ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप
अमर उजाला ब्यूरो