हमीरपुर। पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत हर घर को बिजली मुहैया कराने की योजना संचालित है। कनेक्शनों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में पावर स्टेशनों को तैयार कराने की कोशिशें तेज हैं। स्थानीय पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन पारेषण खंड इकाई हमीरपुर व महोबा में 220 केवी व चार 132 केवी स्टेशनों के निर्माण को आपसी समझौता पर जमीन क्रय किया जाएगा।
पलेवा का कार्य शुरू होते ही किसान लो वोल्टेज का रोना रोने लगते हैं। इन दिनों जिले के कई स्थानों पर लो वोल्टेज की शिकायतें आ रही हैं। वहीं पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत हर घर को बिजली मुहैया कराने का काम जारी है। योजना के तहत नलकूपों के लिए अलग से फीडर बनने हैं। इधर पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से ट्रांसमिशन ने कुरारा ब्लाक के बेरी व कुसमरा, ब्लाक मौदहा ब्लाक के परेहटा, सुमेरपुर ब्लाक के बिदोखर, मुस्करा ब्लाक के इमिलिया, गोहांड के अमूंद जैसे कई स्टेशनों को चालू कर दिया है।
सोलर प्लांटों से उत्पादित बिजली खरीदेंगे
जनपद में ढालूदार कंकरीली, ऊसर जमीन बहुतायत में है। किसानों से सस्ती जमीन मिल जाने को लेकर कई बड़ी कंपनियां सोलर प्लांट लगाने के लिए उत्सुक हैं। इसी को देखते पावर कारपोरेशन जिले के कई स्थानों पर 220 व 132 केवी स्टेशनों को स्थापित कर सोलर प्लांटों से उत्पादन होने वाली बिजली खरीदेगी। इससे पर्याप्त बिजली मिलने के साथ लो वोल्टेज की समस्या का निराकरण हो जाएगा।
जिले में सदर तहसील क्षेत्र व महोबा के चरखारी तहसील में 220 केवी पावर स्टेशन स्थापित करने के लिए आपसी समझौते पर जमीन की तलाश कर रहे हैं। इसके लिए 5 हेक्टेयर (14 एकड़) जमीन सड़क से लगी हुई क्रय करेंगे। जिले के कुरारा व गोहांड और महोबा के जैतपुर, कबरई ब्लाक क्षेत्र में 132 केवी स्टेशनों का निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए दो हेक्टेयर जमीन खरीदेंगे। जमीन समतल होने के साथ सड़क से लगी हो। 220 केवी स्टेशन निर्माण में 90 करोड़ की लागत आएगी। कहा कि इसी माह जमीन तलाशने के साथ निर्माण शुरू कराएंगे। - मुकेश त्यागी, अधिशासी अभियंता, पावर ट्रांसमिशन
हमीरपुर। पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत हर घर को बिजली मुहैया कराने की योजना संचालित है। कनेक्शनों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में पावर स्टेशनों को तैयार कराने की कोशिशें तेज हैं। स्थानीय पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन पारेषण खंड इकाई हमीरपुर व महोबा में 220 केवी व चार 132 केवी स्टेशनों के निर्माण को आपसी समझौता पर जमीन क्रय किया जाएगा।
पलेवा का कार्य शुरू होते ही किसान लो वोल्टेज का रोना रोने लगते हैं। इन दिनों जिले के कई स्थानों पर लो वोल्टेज की शिकायतें आ रही हैं। वहीं पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत हर घर को बिजली मुहैया कराने का काम जारी है। योजना के तहत नलकूपों के लिए अलग से फीडर बनने हैं। इधर पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से ट्रांसमिशन ने कुरारा ब्लाक के बेरी व कुसमरा, ब्लाक मौदहा ब्लाक के परेहटा, सुमेरपुर ब्लाक के बिदोखर, मुस्करा ब्लाक के इमिलिया, गोहांड के अमूंद जैसे कई स्टेशनों को चालू कर दिया है।
सोलर प्लांटों से उत्पादित बिजली खरीदेंगे
जनपद में ढालूदार कंकरीली, ऊसर जमीन बहुतायत में है। किसानों से सस्ती जमीन मिल जाने को लेकर कई बड़ी कंपनियां सोलर प्लांट लगाने के लिए उत्सुक हैं। इसी को देखते पावर कारपोरेशन जिले के कई स्थानों पर 220 व 132 केवी स्टेशनों को स्थापित कर सोलर प्लांटों से उत्पादन होने वाली बिजली खरीदेगी। इससे पर्याप्त बिजली मिलने के साथ लो वोल्टेज की समस्या का निराकरण हो जाएगा।
जिले में सदर तहसील क्षेत्र व महोबा के चरखारी तहसील में 220 केवी पावर स्टेशन स्थापित करने के लिए आपसी समझौते पर जमीन की तलाश कर रहे हैं। इसके लिए 5 हेक्टेयर (14 एकड़) जमीन सड़क से लगी हुई क्रय करेंगे। जिले के कुरारा व गोहांड और महोबा के जैतपुर, कबरई ब्लाक क्षेत्र में 132 केवी स्टेशनों का निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए दो हेक्टेयर जमीन खरीदेंगे। जमीन समतल होने के साथ सड़क से लगी हो। 220 केवी स्टेशन निर्माण में 90 करोड़ की लागत आएगी। कहा कि इसी माह जमीन तलाशने के साथ निर्माण शुरू कराएंगे। - मुकेश त्यागी, अधिशासी अभियंता, पावर ट्रांसमिशन