{"_id":"34717","slug":"Hamirpur-34717-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0936\u0942\u091f\u0930 \u0935\u093f\u091c\u092f \u0928\u0947 \u0926\u093f\u092f\u094b\u091f\u0938\u093f\u0926\u094d\u0927 \u092e\u0902\u0926\u093f\u0930 \u092e\u0947\u0902 \u091f\u0947\u0915\u093e \u092e\u093e\u0925\u093e ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
शूटर विजय ने दियोटसिद्ध मंदिर में टेका माथा
Hamirpur
Updated Tue, 14 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
बड़सर (हमीरपुर)। लंदन ओलंपिक में पिस्टल शूटिंग में सिल्वर मेडल विजेता सूबेदार विजय कुमार ने बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में माथा टेका। विजय कुमार सोमवार पांच बजे अपने परिवार के साथ दियोटसिद्ध मंदिर पहुंचे तथा बाबा जी की गुफा में माथा टेका, रोट प्रसाद चढ़ाया। उन्होंने बाबाजी के धूने में पूजा अर्चना की तथा शीश नवाया। विजय के पिता सूबेदार बांकू राम, माता रोशनी देवी, दादी ब्रहमी देवी, चाचा पुरुषोत्तम चंद सहित अन्य परिवार सदस्यों ने भी बाबा जी के मंदिर में शीश नवाया। मंदिर अधिकारी सूरज प्रकाश सोनी ने विजय कुमार को पटका पहनाकर सम्मनित किया। उन्होंने विजय को बाबा जी की फोटो तथा प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर न्यासी रमेश शर्मा उपिस्थत थे। व्यापार मंडल दियोटसिद्ध ने भी विजय कुमार को सम्मानित किया। व्यापार मंडल प्रधान तिलक राज तथा ऋषि गुप्ता शूटर विजय को हार पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर राजेश कुमार, हेमा देवी, जमना देवी, रक्षा देवी, माया देवी ने भी विजय का स्वागत किया।
बड़सर (हमीरपुर)। लंदन ओलंपिक में पिस्टल शूटिंग में सिल्वर मेडल विजेता सूबेदार विजय कुमार ने बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में माथा टेका। विजय कुमार सोमवार पांच बजे अपने परिवार के साथ दियोटसिद्ध मंदिर पहुंचे तथा बाबा जी की गुफा में माथा टेका, रोट प्रसाद चढ़ाया। उन्होंने बाबाजी के धूने में पूजा अर्चना की तथा शीश नवाया। विजय के पिता सूबेदार बांकू राम, माता रोशनी देवी, दादी ब्रहमी देवी, चाचा पुरुषोत्तम चंद सहित अन्य परिवार सदस्यों ने भी बाबा जी के मंदिर में शीश नवाया। मंदिर अधिकारी सूरज प्रकाश सोनी ने विजय कुमार को पटका पहनाकर सम्मनित किया। उन्होंने विजय को बाबा जी की फोटो तथा प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर न्यासी रमेश शर्मा उपिस्थत थे। व्यापार मंडल दियोटसिद्ध ने भी विजय कुमार को सम्मानित किया। व्यापार मंडल प्रधान तिलक राज तथा ऋषि गुप्ता शूटर विजय को हार पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर राजेश कुमार, हेमा देवी, जमना देवी, रक्षा देवी, माया देवी ने भी विजय का स्वागत किया।