नादौन (हमीरपुर)। स्थानीय पुलिस ने थाना प्रभारी मूलराज के नेतृत्व में दो-सड़का में स्थित जगजीत सिंह उर्फ पप्पू पुत्र संत राम के ढाबे में छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस ने ढाबे से 18 बोतल देशी शराब बरामद की है। एसपी हमीरपुर मधु सूदन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ढाबे में शराब का अवैध धंधा हो रहा है। इसके आधार पर पुलिस ने छापा मारा और छापे के दौरान अवैध शराब पकड़कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।