हमीरपुर। हाई कोर्ट के आदेशानुसार हमीरपुर पुलिस ने जिलाभर में 13 शराब ठेके बंद करवाएं हैं। ये शराब ठेके शिक्षण संस्थानों और मंदिरों परिसरों के 60 मीटर दायरे में चल रहे थे। अन्य स्थानों पर भी जल्द ही ठेकों को बंद किया जाएगा। जनता भी अपनी आपत्तियां दे सकती हैं।
सदर थाना के अंतर्गत पुलिस प्र्रशासन ने कलंझड़ी देवी, बोहणी, अमरोह और दयानंद चौक में चल रहे कुल चार ठेकों को बंद करवाया है। वहीं भोरंज पुलिस ने लदरौर, टिक्कर खतरियां, कंज्याण और बिहाड़ में कुल पांच ठेकों को बंद करवाया गया है। सुजानपुर ठाणा के अंतर्गत करोट और चबूतरा में दो, बड़सर में गारली में स्थित एक और नादौन थाने के अंतर्गत बड़ा में एक ठेके को बंद करवाया गया है। जिला भर में पुलिस प्र्रशासन ने अब तक कुल 13 शराब ठेकों को बंद करवाया है।
पुलिस अधीक्षक मधुसूदन ने पुष्टि करते हुए कहा कि जिलाभर में शिक्षण संस्थानों और मंदिर परिसरों के 60 मीटर दायरे में चल रहे ठेकों को बंद करवाया जाएगा। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त आदेश दे दिए गए हैं। सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में शिक्षण संस्थानों और मंदिर परिसरों के 60 मीटर के दायरे में चल रहे शराब के ठेकों को बंद करवाने में लगे हैं। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि उनके क्षेत्र में यदि कोई शराब का ठेका मंदिर या शिक्षण संस्थान के 60 मीटर दायरे में चल रहा है तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाने में दें, जिससे ऐसे ठेकों को जल्द से जल्द बंद करवाया जा सके।