हमीरपुर। कोर्ट के आदेशों के बावजूद जिला हमीरपुर में वाहनों से ब्लैक स्क्रीन नहीं हटाई गई हैं। जिला में ब्लैक स्क्रीन लगे वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। लेकिन, पुलिस प्रशासन ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल साबित हो रहा है। हालांकि, कोर्ट द्वारा करीब एक माह पहले सभी वाहनों से ब्लैक स्क्रीन हटाने के आदेश जारी हुए थे। लेकिन पुलिस प्रशासन मात्र दोपहिया वाहन चालकों के चालान कर औपचारिकताएं पूरी कर रहा है।
कोर्ट ने करीब एक माह पहले सभी वाहनों से ब्लैक स्क्रीन हटाने के आदेश जारी किए थे, जिससे वाहनों में हो रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। लेकिन, इसके बावजूद जिला हमीरपुर में पुलिस प्रशासन वाहनों से ब्लैक स्क्रीन को हटाने में असफल साबित हुआ है। जिला भर में ब्लैक स्क्रीन लगे वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। यहां तक कि जिला हमीरपुर में प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन भी ब्लैक स्क्रीन लगाए दौड़ रहे हैं। लेकिन पुलिसकर्मी इन वाहनों के चालान करने की हिम्मत नहीं दिखा पा रहे। उधर, पुलिस अधीक्षक मधुसूदन का कहना है कि कोर्ट के आदेशों का पालन किया जाएगा। ऐसे सभी वाहनों से ब्लैक स्क्रीन हटाई जाएंगी, जिन वाहनों में ब्लैक स्क्रीन लगी है।