हमीरपुर। बोर्ड की कारगुजारी विद्युत उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही है। विद्युत मीटर की रीडिंग से अधिक रीडिंग के बिल काट कर उपभोक्ताओं को थमाए जा रहे हैं। बोर्ड की कारगुजारी से विद्युत उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
एक तरह से बोर्ड द्वारा उपभोक्ताओं से तीन से चार माह का विद्युत बिल एडवांस में वसूला जा रहा है। पहले माह जो विद्युत मीटर की रीडिंग अंकित की जा रही है, वह तीन माह बीत जाने के बाद भी पूरी नहीं हो रही है। विद्युत मीटर संख्या केडी 5 की बोर्ड कर्मचारियों द्वारा 7 मार्च को 920 रीडिंग अंकित की गई थी। तीन माह बीत जाने के बाद भी मात्र 879 तक ही पहुंच पाई है। बोर्ड कर्मचारियों द्वारा 920 रीडिंग तक का विद्युत बिल काटा गया, उस समय विद्युत मीटर की रीडिंग मात्र 240 थी। वहीं मीटर नंबर केडी 243 की मार्च माह में रीडिंग 17320 बोर्ड कर्मचारियों द्वारा अंकित की गई है। वर्तमान में मीटर की रीडिंग 17279 है। बिल आने के समय मीटर की रीडिंग 16260 थी। बोर्ड द्वारा पहले ही 17320 रीडिंग तक विद्युत उपभोक्ता से बिल वसूल लिया गया।
उपभोक्ताओं का कहना है कि बोर्ड कर्मचारियों से इस बारे में शिकायत भी की गई, लेकिन बोर्ड कर्मचारी अभद्रता के व्यवहार पर उतारू हो जाते हैं। उन्होंने विद्युत बोर्ड से मांग की है कि बोर्ड की ऐसी कारगुजारी पर अंकुश लगाया जाए। इससेे उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उधर, विद्युत बोर्ड के एसडीओ हमीरपुर अशोक शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी।
हमीरपुर। बोर्ड की कारगुजारी विद्युत उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही है। विद्युत मीटर की रीडिंग से अधिक रीडिंग के बिल काट कर उपभोक्ताओं को थमाए जा रहे हैं। बोर्ड की कारगुजारी से विद्युत उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
एक तरह से बोर्ड द्वारा उपभोक्ताओं से तीन से चार माह का विद्युत बिल एडवांस में वसूला जा रहा है। पहले माह जो विद्युत मीटर की रीडिंग अंकित की जा रही है, वह तीन माह बीत जाने के बाद भी पूरी नहीं हो रही है। विद्युत मीटर संख्या केडी 5 की बोर्ड कर्मचारियों द्वारा 7 मार्च को 920 रीडिंग अंकित की गई थी। तीन माह बीत जाने के बाद भी मात्र 879 तक ही पहुंच पाई है। बोर्ड कर्मचारियों द्वारा 920 रीडिंग तक का विद्युत बिल काटा गया, उस समय विद्युत मीटर की रीडिंग मात्र 240 थी। वहीं मीटर नंबर केडी 243 की मार्च माह में रीडिंग 17320 बोर्ड कर्मचारियों द्वारा अंकित की गई है। वर्तमान में मीटर की रीडिंग 17279 है। बिल आने के समय मीटर की रीडिंग 16260 थी। बोर्ड द्वारा पहले ही 17320 रीडिंग तक विद्युत उपभोक्ता से बिल वसूल लिया गया।
उपभोक्ताओं का कहना है कि बोर्ड कर्मचारियों से इस बारे में शिकायत भी की गई, लेकिन बोर्ड कर्मचारी अभद्रता के व्यवहार पर उतारू हो जाते हैं। उन्होंने विद्युत बोर्ड से मांग की है कि बोर्ड की ऐसी कारगुजारी पर अंकुश लगाया जाए। इससेे उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उधर, विद्युत बोर्ड के एसडीओ हमीरपुर अशोक शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी।